नताशा के बाद अब ठुमका गीत से अंकित रावत ने बटोरी सुर्खियां, यहां पढ़ें पूरी खबर।

0
353
नताशा के बाद अब ठुमका गीत से अंकित रावत ने बटोरी सुर्खियां, यहां पढ़ें पूरी खबर।

उत्तराखंड का एक ठुमका गीत वो भी है जिसकी इन दिनों जमकर आलोचनाएं हो रही है एक के बाद एक लोग गीत को बैन करने की बात कह रहे हैं, गौरतलब है की गढ़वाली गीत ठुमका को भले लोगों ने पसंद नहीं किया हो, लेकिन हाल ही कुमाउं के युवा गायक दीपक कुमार की आवाज में आया नया गीत ठुमका को दर्शक अपना भरपूर प्यार दे रहे है.

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही गढ़वाली फीचर फिल्म खैरी का दिन, दर्शकों से मिला भरपूर प्यार।

कुमाऊंनी गायक दीपक कुमार(DEEPAK KUMAR) की आवाज में आया यह गीत दीपक कुमार के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, गाने के साथ साथ दीपक ने इसे अपनी खूबसूरत लेखनी से सजाया है, संगीत असीम मंगोली ने दिया है व रिदम अरशद खान और सोनू द्वारा दिया गया है, वहीं आपको बता दें कि दर्शकों द्वारा लगातार गीत संगीत को लेकर कमेंट बॉक्स में अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी जा ही है.

 यह भी पढ़ें: नये गढ़वाली डीजे लोकगीत कुसुम्बा ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया तहलखा

ठुमका(THUMKA) गीत की बात करें तो इसमें अंकित रावत(ANKIT RAWAT) के साथ शिवांक्षा चंद(SHIVANKSHA CHAND) मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, यह जोड़ी इससे पहले भी कई गीतों में साथ नजर आई, जिसे काफी पसंद किया गया है, और अब यह जोड़ी एक बार फिर साथ दिखी, ठुमका गीत में हर बार की तरह अंकित काफी मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शिवांक्षा के एक्सप्रेशन ने दर्शकों को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं गीत के कॉन्सेप्ट की बात करें तो इसमें अंकित, शिवांक्षा और खासतौर पर उसके ठुमके की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं, ओवरऑल यब जोड़ी स्क्रीन पर काफी प्यार लग रही है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा धनराज का नया गीत, यहां देखें पूरा वीडियो।

रिलीज होने के बाद से ही यह गीत व्यूट्यूब पर अच्छे व्यूज बटोर रहा है, वहीं आपको बता दें इस गीत का जबरदस्त फिल्मांकन Bittufotography ने किया है, संपादन सूरज पटवाल द्वारा किया गया है, वीडियो की बेहतरीन कोरियोग्राफी हर्षु बिष्ट ने की है, व इसे प्रोड्यूस मनोज कुमार ने किया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो आप इसे दीपक कुमार के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.

यहां देखें पूरा गीत:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें। 

http://https://youtu.be/d4ktiiMkBv0