हवाई तवाई के बाद जगतम्बा के नाम एक और हिट,बौ बासरया कर रहा ट्रेंड।

0

उत्तराखंड में इन दिनों गायकों की नई पौध ने जन्म लिया है जिनके गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं इन्हीं में से एक हैं जगतम्बा भक्तवाण जिनका पहले हवाई तवाई गीत वायरल हुआ और अब नया गीत बौ बासरया भी ट्रेंडिंग में चल रहा है।

पढ़ें यह खबर: इन्दर आर्य और तरुण की जुगलबंदी में ‘Thageli ‘पहाड़ का फोक और मॉडर्न फ्यूजन।

बौ बासरया गीत कई दिनों से सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग में बना हुआ है और इस गीत पर अब तक 7 हजार से अधिक इंस्टा रील्स बन चुकी हैं,और अब इसका ऑफिसियल वीडियो विजय प्रकाश ऑफिसियल चैनल से आ गया है,ऑडियो की तरह ही इस गीत के वीडियो को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,होली पर रिलीज़ हुए ‘बौ बासरया’ वीडियो को अब तक 8 हजार के करीब दर्शक देख चुके हैं।

पढ़ें यह खबर: Maddy Puneet ने कर दिया होली का धमाकेदार आगाज,रंग दे गुलाबी किया रिलीज़।

बौ बासरया वीडियो में विजय प्रकाश और ख़ुशी सेमवाल मुख्य भूमिका में हैं और डीजे ए वायरस भी वीडियो में नजर आए ,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन गौरव कौशल ने किया है और इसका निर्देशन मैंडी ने किया है।गीत का संगीत मानस राज ने तैयार किया है

पढ़ें यह खबर: मुंबई की चकाचौंध छोड़ आशीष नेगी ने उत्तराखंड में पाई मंजिल,गीतों से मचा रहे धमाल

विजय प्रकाश और जगतम्बा भक्तवाण की जोड़ी ने उत्तराखंडी संगीत में सचमुच की हवाई तवाई मचा रखी है विजय प्रकाश खुद एक बेहतरीन गीतकार और गायक हैं और उनके सभी गीत अक्सर ट्रेंडिंग में रहते हैं,विजय ने जगतम्बा के रूप में एक बेहतरीन कलाकार की खोज की है।

यहाँ देखिए वीडियो: भावना कांडपाल के गीतों की भरमार ,नया गीत जीत रहा दर्शकों का दिल।

विजय प्रकाश ही वो शख्सियत है जिन्होंने जगतम्बा को पहली बार स्टूडियो में गवाया और आज जगतम्बा भक्तवाण के गीत धमाल मचा रहे हैं,बौ बसारया गीत जितना सुपरहिट हुआ है उसका वीडियो भी उतना ही शानदार तैयार हुआ है।
विजय प्रकाश ने अपनी गायिकी से उत्तराखंडी श्रोताओं को दीवाना बना ही रखा है अब उनके अभिनय के भी दर्शक कायल हो रहे हैं,इसी गीत के बहाने संगीतकार डीजे वायरस भी दर्शकों के सामने आए उत्तराखंड को कई सारे सुपरहिट गीत दे चुके डीजे ए वायरस अक्सर स्क्रीन पर कम ही नजर आते हैं लेकिन इस वीडियो में अलग अंदाज में नजर आए।

यहाँ देखिए वीडियो :

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version