गुलाबी शरारा के बाद अब लोग इस धुन के हुए दीवाने., खूब बन रही हैं रील

0

इन दिनों उत्तराखंड के विभिन्न जलाशयों, नम भूमि क्षेत्रों में प्रवास पर आए साइबेरियन पक्षी खूब मंडरा रहे हैं। इन्हीं की तरह इन दिनों सोशल मीडिया में एक साइबेरियन गायक की ओर से गाया गया गीत मोये मोये खूब तैर रहा है। जैसे ही आप अपने सोशल मीडिया फीड को स्क्रॉल करते हैं तो आपको ट्रेंडिंग गाने और ट्यून्स देखने व सुनने को मिलते हैं। जिनमें आजकल मोये मोये हर दूसरी वीडियो में देखने को मिल रहा है। 

आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सामान्य सी बात भी वायरल हो जा रही है। बस कंटेंट में दम होना चाहिए। मोये-मोये भी उनमें से एक है। अब दोस्तों व परिवार के बीच मजाक करते हुए भी लोग मोये-मोय कह रहे हैं, जाे सोशल मीडिया में अपडेट हैं वह तो हंसते हैं, लेकिन जिन्हें नहीं पता वह बस यह सोच कर चुप हो जा रहे हैं कि पता नहीं क्या बात कर रहे हैं। दअसल, लोगों को अगर आपका कंटेंट पसंद आता है तो कुछ ही दिनों में वह वायरल हो जाता है जैसे  हाल ही में कुमाउनी गायक इन्दर आर्य का गुलाबी सरारा। जिसने भी यह गाना सुना उसने 2 ठुमके जरूर लगाए फिर वह कोई भी क्यों न हो। और इन्ही वायरल ट्रेन्डो में मोये-मोये प्रमुख है। ये इतना वायरल है कि लोगों की जुबान पर भी चढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब पसंद आ रही माया उपाध्याय के साथ मनोज आर्या की आवाज
बता दें, इस गाने को साइबेरियन गायक टेरा डोरा ने गाया है। गाने का टाइटल डेजनम है। मोये-मोये का मतलब बुरा सपना होता है। हालांकि असल गीत में इस टर्म को ‘मोजे मोर” गाया गया है, जो कि साइबेरियन भाषा में है। इसका मतलब भी बुरा सपना ही होता है। सोशल मीडिया पर इस गाने ने कमाल किया हुआ है। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक हर जगह इस पर रील बनाए जा रहे हैं। लगभग तीन मिनट के इस गाने को पूरी दुनिया ने सुना है।

हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें अब यूट्यूब पर भी देखिए।

Exit mobile version