बरसात के इन दिनों जहां लोगों के बीच कई समस्याएं हैं तो वहीं इस बीच आई फ्लू भी बेहद तेजी से बढ़ने लगा है, देशभर के कई राज्यों में कंजक्टिवाइटिस के मामले लगातार बढ़ने में लगें हैं, अपने इस पोस्ट के जरिए आगे हम आपको इस संक्रमण के लक्षण और उपाय बताएंगे.
यह भी पढ़ें: घने और मजबूत बालों के लिए ये तेल हैं बेहतरीन, हेयरफॉल की होगी छुट्टी
बारिश के कारण जलजमाव हो रहा जिसकी वजह से संक्रामक बीमारियां फैलना भी शुरू हो गई है, बुखार, सर्दी-जुखाम और दस्त के बाद अब लोगों में आंखें लाल होने की समस्या (कंजक्टिवाइटिस) भी बढ़ गई है, अस्पतालों में आंखों में खुजली और जलन से परेशान लोगों की संख्या बढ़ने लगी है.
यह भी पढ़ें: गर्म पानी पीने के ये चमत्कारी फायदे, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
इस मौसम में ह्यूमिडिटी की वजह से वायरस को जहां फैलने का मौका मिलता है वहीं, नमी की वजह से इंफेक्शन हमारे बीच लंबे समय तक के लिए रहता है, ऐसा ही कुछ कंजक्टिवाइटिस के साथ भी है, ये एडेनोवायरस, हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस और वैरिसेला जोस्टर जैसे वायरस की वजह से होता है, पर इस मौसम में ज्यादा पसीने आने की वजह से लोग अपनी आंखों को बार-बार छूते हैं और ये इंफेक्शन फैलने लगता है.
कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण
- आंखों में खुजली, धूल और पर्दे के पीछे चुभन जैसी समस्याएं हो सकती हैं
- रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
- आंखों के नीचे और आसपास की त्वचा की सूजन या लाली
- आंखों मे जलन होना
- आंखों से पानी या पस निकलना
संक्रमण से कैसे बचें
- अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से साफ़ पानी से धोएं
- यदि कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण दिखाई देते हैं, तो अपने आंखों को आराम दें और डॉक्टर के सलाह से उचित दवा लें
- घर से बाहर निकलते समय चश्मा पहने रहें
- कॉन्टेक्ट लेंस पहनना बंद करें, अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह पर ही इसे फिर प्रयोग करें
- रुमाल, तौलिया आदि को शेयर ना करें
- आंखों में काजल और मस्कारा आदि लगाते समय मेकअप टूल्स की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।