अपनी बेजोड़ गायन शैली के दम पर देश विदेश में लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले अमित सागर एक बार फिर भैरव जागर ‘हे ला बाबा’ लाकर इस साल भी बड़ा धमाका करने जा रहे है। सावन में अगले माह इस जागर को रिलीज किया जाएगा जिससे उनके सुपरहिट गढ़वाली जागर लाने का जादू इस साल भी बरकरार रहने वाला है ।
यह भी पढ़े रूचि रावत को दीर्घायु ले गया जबरदस्ती पहाड़
उत्तराखंडी लोकसंगीत में गिटार, ड्रम, सेक्सोफोन, माउथ ऑर्गन आदि वाद्य यंत्रो के प्रयोग से फ्यूजन का नया रंग भरने वाले यूवा संगीतकार व गायक अमित सागर सावन माह पर अपने प्रशंसकों के लिए भैरव जागर ‘हे ला बाबा’ का तोहफा देने जा रहे है।
यह भी पढ़े हरयाणवी सिंगर छानिवाला के गीत “उत्तराखंड के राजा” ने मचाई धूम
वही आपको बता दें कि अमित सागर (amit saager) का नयारघाटी के सुप्रसिद्ध गढ़ लोकगायक स्व चंद्रसिंह राही को समर्पित (चैता की चैत्वाली )गीत को यू ट्यूब पर सबसे अधिक बार देखा जाने वाला उत्तराखंड का पहला लोकगीत है उनके इस गीत को दर्शकों द्वारा अपार प्यार मिला जिसके बाद अब उनके प्रशंसकों का कहना है कि उनका आने वाला जागर चैता की चैत्वाल को भी पीछे छोड़ देगा l
यह भी पढ़े OnePlus 10T 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च
वही आपको बता दें कि इस जागर के निर्माता शिव आनंद दूबे व निर्देशक सोहन चौहान है जागर में मिक्स मास्टर ईशान डोभाल व जागर को करने वाले Dop गोविंद नेगी है वही पोस्ट प्रडक्शन का कार्य अरुण व हिमेश द्वारा संभाला गया है जागर में रिधम शांति भूषण व रंजित सिंह ने दी है जबकि बांसुरी पंकज नाथ तथा ग्राफ़िक रोनित द्वारा किए गए हैं l वही पूरे जागर संकलन विजय, अमित सागर, अरुण हिमेश द्वारा किया हुआ है l