बरेली के बाद श्रीनगर बाज़ार में गिरा झुमका, संजय और अनीशा ने मचाया धमाल।

0
बरेली के बाद श्रीनगर बाज़ार मे गिरा झुमका, संजय और अनीशा ने मचाया धमाल।

उत्तराखंड के युवा दर्शकों की फेवरेट जोड़ी संजय भंडारी(Sanjay Bhandari) एवं अनिशा रंगड़(Anisha Ranghar) की जुगलबंदी में नया गीत झुमका गिरी रे (श्रीनगर बाजार)Jhumku Giri Re (Srinagar Bazar) रिलीज हो गया है, यह गीत रिलीज होते ही इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है.

यह भी पढ़ें: पन्नू गुसाईं का पूजा पन्यिारी पर आया दिल, देखें रिपोर्ट।

उत्तराखंडी युवा गायक संजय भंडारी एवं गायिका अनिशा रांगड़ की सुपरहिट जोड़ी में नया गीत झुमका गिरी रे (श्रीनगर बाजार) रिलीज हो गया हैं, यह जोड़ी उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीत दे चुकी है जिन गीतों ने रिलीज होते ही खूब धमाल मचाया, युवा दर्शकों को इनके गीतों का बेसब्री से इंतजार रहता है, संजय भंडारी एक ऐसे गायक हैं जिनकी बेहतरीन लेखनी और गायन शैली उन्हें श्रोताओं के बीच ख़ासा लोकप्रिय बनाती है,इनकी जुगलबंदी में कई सुपहरहिट गीत गजरा, बेड़ाकर्ग, हुलिया एवं हुलिया 2, प्यारी गुड़िया, सपना स्याली जैसे कई गीत शामिल हैं. और अब देखना दिलचस्प होगा की दर्शक इनके इस गीत को कितना पसंद करते हैं..

यह भी पढ़ें: भावना और गोविंद की जोड़ी में आए गीत ‘हे रुची’ को मिले लाखों व्यूज, देखें रिपोर्ट 

झुमका गिरी रे (श्रीनगर बाजार) गीत को गाने के साथ बेहतरीन लिरिक्स भी संजय भंडारी ने दिए हैं, गीत को संगीत शैलेंद्र शैलू ने दिया है, फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य देवेंद्र नेगी ने संभाला, और प्रड्यूस नीरज नेगी एवं राजेश रावत ने किया है. वहीं बता दें श्रोता लगातार गीत,संगीत की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं. इस गीत को दर्शकों से लगातार अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है.

यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब पसंद आ रहा ‘तू मेरी हीर’ गीत, आप भी देखें

अगर आपने अभी तक यह जबरदस्त गीत नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

हिलीवुड जगत की अन्य ख़बरें यूट्यूब के माध्यम से देखने के लिए सब्सक्राइब जरूर कर लें जिससे आप किसी भी खबर से अनजान न रह पाएं।

Exit mobile version