आखिर नए रिश्ते को लेकर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुपी, कहा कि….

0
225
आखिर नए रिश्ते को लेकर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुपी, कहा कि.....

बीते कुछ दिनों से ललित मोदी और सुष्मिता सेन का relationship सोशल मीडिया पर खूब सूर्खिया बटौर रहा है और यह यूहीं नहीं बल्कि ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का ऐलान किया है जिसके बाद एक्ट्रेस की खिल्ली उड़ रही है l

यह भी देखें : दुनिया के सामने आई भारती सिंह के बेटे की पहली झलक, क्यूटनेस देख फिदा हुए फैंस।

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन(susmita sen) ने ललित मोदी(lalit modi) के साथ अपने रिश्ते के सामने आने के बाद पहली पोस्ट शेयर कर दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटियों, रेने और अलीशा के साथ फोटो शेयर कर बताया है कि वह बहुत खुश हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं. मेरी शादी नहीं हुई है. कोई रिंग नहीं है. बस अपार प्यार…

यह भी देखें किशन महिपाल के नए गीत रंगीली बाना ने जीता सबका दिल, प्राची के लुक के कायल हुए दर्शक।

साथ ही एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने कहा कि यह आप में से किसी का भी बिजनेस नहीं है. मेरी लाइफ है, उसे उतना ही रहने दीजिए. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने सपोर्टर्स को प्यार दिया है lवही बात करें ललित मोदी की तो उन्होंने अपने  इंस्ट्राग्राम account पर अपने बायोग्राफी में partner in crime. My love @sushmitasen47  करके डाला हुआ है l

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।