आखिर वो हो ही गया जिसका सबको था इंतजार,नेगी दा को राष्ट्रपति देंगे सम्मान।

0
557
after-all-it-has-happened-for-which-everyone-was-waiting-president-will-give-respect-to-negi-da

उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी हर उस सम्मान के हकदार हैं जो संगीत के क्षेत्र में उन्हें कब का दिया जाना चाहिए था और अब आख़िरकार वो समय आ ही गया है जब गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को लोकसंगीत के क्षेत्र में कार्य करने के लिए देश की सबसे बड़ी अकादमी राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी सम्मानित करने जा रही है,आगामी 9 अप्रैल को राष्ट्रपति नेगी दा को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

after-all-it-has-happened-for-which-everyone-was-waiting-president-will-give-respect-to-negi-da

पढ़ें यह खबर: जूनियर बच्चन की ‘दसवीं’ OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़,यहाँ देख सकते हैं वो भी फ्री।

उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों को ना जाने कब से इस दिन का इंतजार था,अपने गढ़कवि को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होते देखना सभी उत्तराखंडियों के लिए गर्व का क्षण होने वाला है,सोशल मीडिया पर जैसे ही खबर मिली तो तब से ही नेगी दा को बधाई सन्देश मिलने लगे हैं।

पढ़ें यह खबर: तैयार रहिए अमित और गुंजन लेकर आ रहे हैं चैत्वाली 3,होने वाला है फिर धमाल।

संगीत नाटक अकादमी को देश का प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है,संगीत,नृत्य,नाटक,लोककला एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को ये अकादमी पुरस्कार दिए जाते हैं,उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को कला एवं साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2018 का संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया जा रहा है,आगामी 9 अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश की की उन 44 हस्तियों को पुरस्कार देंगे जिन्होंने लोककला एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है,गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को उत्तराखंड की लोककला एवं साहित्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

पढ़ें यह खबर: माँ चन्द्रबदनी के दर्शनों को उमड़ रही भारी भीड़,यहीं गिरा था माता सती का धड़।

नरेंद्र सिंह नेगी पुरस्कार प्राप्त करने के बाद 13 अप्रैल को राष्ट्रपति के सामने गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां भी देंगे,सभी उत्तराखंड वासियों की तरफ से गढ़रत्न नेगी दा को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार की ढेर सारी बधाइयाँ।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।