अभिनेत्री रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के साथ किए बाबा केदार के दर्शन

0
179

“मोहरा” “अक्स” और “बड़े मियां-छोटे मियां” जैसी फिल्मों से स्टारडम के शिखर पर पहुंची फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल में केदारनाथ धाम की यात्री की है। यहां एक्ट्रेस अपनी बेटी राशा थडानी के साथ गई थीं जहां उन्होंने भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। रवीना ने बेटी राशा के साथ सुबह भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। केदारनाथ दर्शन के बाद फिल्म अभिनेत्री दोपहर में श्री बदरीनाथ धाम पहुंची थीं। 

यह भी पढ़ें: ऊंचाई वाले इलाकों में आज बदलेगा मौसम, इन जिलों में कड़ाके की ठंड देगी दस्तक

रवीना टंडन बीते दिन 7 नवंबर मंगलवार को श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ राजधानी देहरादून से केदारनाथ धाम पहंची।  वह बीते सोमवार 6 नवंबर को देर शाम मुंबई से देहरादून आई थीं। जहां फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के साथ केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। वह, लगभग एक घंटे तक केदारनाथ धाम में रहीं। बता दें, मंगलवार सुबह 9 बजे अभिनेत्री केदारनाथ स्थित हेलिपैड पर पहुंचीं। जहां पर बीकेटीसी व तीर्थपुरोहित समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: अपनी आवाज़ से दिल चुराने आए अमित, रिलीज़ होते ही वायरल

इसके उपरांंत उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना करते हुए रुद्राभिषेक पूजा भी की। मंदिर से बाहर आने पर मंदिर परिसर में उनके प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी खींची। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के अनुपम सौंदर्य से अविभूत हैं। इस दौरान कार्यधिकारी आरसी तिवारी, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, प्रदीप सेमवाल मौजूद थे।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।