यह भी पढे़ं: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की तस्वीर ने मचाई खलबली,मांग सिंदूर औऱ गले में मंगलसूत्र डाले आई नजर।
मुंबई: छोटे पर्दे की सबसे चहेती और टेलीविजन जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस आमना शेरीफ अब डिजिटल दुनिया में अपना लक अजमाने जा रही हैं. जी हां Damaged 3 वेब सीरीज के तीसरे सीजन के आमना शेरीफ को लीड रोल में लिया गया है. बता दें कि इससे पहले Damaged 3 के दो सीजन काफी हिट रहे. जिसमें अमृता खानविलकर मुख्य किरदार में थी.
यह भी पढे़ं: एक्टर आर माधवन की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेटरीः द नंबी इफेक्ट’ का ट्रेलर रिलीज,नए लुक में आए नजर।
यह भी पढ़ें: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल अब म्यूजिक से मचाएंगे धमाल,Emiway Bantai के साथ कर रहे हैं शूट।
आमना टीवी जगत में कहीं तो होगा औऱ कसौटी जिंदगी जैसे हिट सीरियल में काम कर चुकीं हैं. साथ ही बॉलीवुड में 6 फिल्में कर चुकी हैं. आमना की यह पहली ओटीटी पारी है. जिसमें वो अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा में काम करने के लिए आमना काफी एक्साइटेड हैं. वैसे फिल्मों में इनको प्यार मिला. छोटे पर्दे की वो हमेशा रहेगी औऱ अब Damaged 3 के डिजिटल में आमना अपनी खूबसूरती के जलवे बिखरने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने दो दिन बाद की होली विश,फैंस ने कहा ‘भांग’ का नशा आज उतरा है क्या?
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।