अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बारातियों को लेकर लौट रही एक अल्टो कार खाई में जा गिरी। जिसमे 4 लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। यह हादसा अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग में जमराडी बखरिया के बीच नौगांव के पास हुआ है।
यह भी पढ़े : बिल्डिंग की सीढ़ियों से गिरकर बुरी तरह घायल हुए जुबिन, अस्पताल में भर्ती
बीते शुक्रवार को एक बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गयी थी। जो आज सुबह वापस लौट रही थी। इसी दौरान बारातियों से भरी एक अल्टो नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी। घटना के बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाल निजी वाहन से पास के नजदीकी अस्पताल को भेज दिया है। खबर लिखने तक प्रशासन की टीम घटनास्थल नहीं पहुंची है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस परीक्षा का परिणाम
ग्रामीणों के मुताबिक 4 लोगो की मौत हो चुकी है। जिसमे 2 महिलाए व 2 पुरुष बताए जा रहै है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहसीलदार व पटवारी मौके के लिए रवाना हो गए है। एसडीआरएफ की टीम भी रास्ते मे है। घटनास्थल पहुंचने के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।