इस लबराट्या से परेशान हुए अभिषेक, नखरे झेलना हुआ मुश्किल

0
162
इस लबराट्या से परेशान हुए अभिषेक, नखरे झेलना हुआ मुश्किल

कई हिट कुमांऊनी गीतों में नजर आ चुकी शिवांक्षा चंद जिन्हें भले ही इंडस्ट्री में कदम रखे कम ही समय हुआ हो लेकिन उनकी पहचान आज हर कोई जानता है, इन दिनों हर दूसरे गीत में शिवांक्षा देखने को मिल जाती हैं, कुमाऊंनी गीतों में अपने नाम का डंका बजाने वाली शिवांक्षा अब गढ़वाली गीतो में भी धमाल मचाने को तैयार है.

यह भी पढ़ें: दिव्या नेगी के न्यू सॉन्ग पर फिदा हुए फैंस, ताबड़तोड़ आए कमेंस्ट्स

वीरेंद्र पंवार और रेशमा भट्ट की आवाज में नया गीत Labratya Ghichi रिलीज हुआ है, लबराट्या घिच्ची का मतलब होता है गपोड़ी, गीत में शिवांक्षा को गपोड़ी की भूमिका में दिखाया गया है, कुमांऊनी गीतों में अक्सर वाह-वाही लूट लेने वाली शिवांक्षा चंद ने अपने नए गढ़वाली गीत से भी दर्शकों का दिल जीत लिया है, उनके इस गीत में उनके साथ अभिषेक गुसांई मुख्य किरदार में देखें वीडियो में दिखाई स्टोरी में आपको दोनों कलाकारों के एक्ट को देखकर बहुत मजा आने वाला है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बसंती के कानों की बाली ने चुरा लिया इन महाशय का दिल

Virender Panwar और Reshma Bhatt ने अपने लिेखे इस गीत को आवाज देकर इसे और भी बेहतरीन बनाया, जिसे संगीत वीरेंद्र पंवार ने दिया, सुभाष पांडे की रिदम ने इस गीत को बखूबी पूरा किया, Yamunotri Films से आए इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, डीजे पैटर्न पर तैयार इस गीत को सुनकर हर किसी का झूमने का मन कर रहा है, आपको यह गीत कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

यहां देखें पूरा गीत: 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।