केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी आरुषि निशंक हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं,फिल्म निर्माण हो या समाज सेवा हर क्षेत्र में आरुषि अपने हुनर का परचम लहरा रही हैं,गंगा स्वछता अभियान से जुडी आरुषि पारंगत कत्थक नृतिका भी हैं और एक सफल उद्यमी के तौर पर भी जानी जाती हैं,अब जल्द ही आरुषि जुबिन नौटियाल के नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं,इसका पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: युवा गायक अनिल बिष्ट एवं सीमा चौहान की आवाज में रिकॉर्ड डीजे गीत हे मालू मचा रहा धमाल।
मेजर निराला फिल्म जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्माण कर चुकी आरुषि अब बॉलीवुड की गलियों में भी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करती नजर आएँगी,T SERIES ने अपने ऑफिसियल हैंडल से अपने नए म्यूजिक वीडियो वफ़ा ना रास आए का पोस्टर रिलीज़ किया है,पोस्टर में आरुषि निशंक के साथ हिमांश कोहली नजर आए,गीत को जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस गौहर खान ने निकाह के बाद सेलिब्रेट किया पहला रमजान, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल।
जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के कई पुराने गानों को नए अंदाज में आवाज दे चुके हैं,ये गीत भी सुपरहिट फिल्म बेवफा सनम का है जिसे जुबिन नए अंदाज में पेश करेंगे गीत को नई लिरिक्स रश्मि विराग ने दी हैं और मीत ब्रोस ने इसे संगीत दिया है,वीडियो में आशीष पांडा का निर्देशन देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: एक्टर सुमित व्यास हुए कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर की जानकारी साझा।
आरुषि निशंक कत्थक की बेहतरीन नृतकी हैं और विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं,और उत्तराखंड का नाम हर मंच पर ऊँचा करती हैं,आरुषि जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं,और नेवी ऑफिसर्स के जीवन पर आधारित फिल्म तारिणी में नजर आएँगी।आरुषि बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं,अभिनेत्री,कत्थक नृतिका,समाज सेवा के साथ ही आरुषि अपने पिता के पदचिन्हों पर ही चलते हुए अपने दो काव्य ‘मैं धरती स्वर्ग बनाउंगी ‘एवं कलम मशाल बन जाए संग्रह भी लिख चुकी हैं।पिछले वर्ष पृथ्वी दिवस आयोजित करने वाली संस्था अर्थ डे नेटवर्क ने वर्ष 2020 के लिए अर्थ डे नेटवर्क स्टार के लिए आरुषि निशंक को चुना था।
यह भी पढ़ें: इंस्टा रील पर भी मचा रहा गढ़वाली गीत गजरा धमाल,विदेशी भी बना रहे रील्स।
आरुषि एवं हिमांश कोहली अभिनीत म्यूजिक वीडियो 26 अप्रैल को रिलीज़ होगा, फ़िलहाल पोस्टर का फर्स्ट लुक देखिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।