वायरल हो रहा ‘Aaj Ki Raat’ गीत, दीवान सिंह और मीना का ये अंदाज नहीं देखा तो फिर क्या देखा

0
281
वायरल हो रहा 'Aaj Ki Raat' गीत, दीवान सिंह, मीना का ये अंदाज नहीं देखा तो फिर क्या देखा

म्यूजिक हमेशा से लोगों के मनोरंजन का जरिया बना, लेकिन समय के साथ इसमें कई बदलाव भी देखने को मिले, खास कर हिलीवुड इंडस्ट्री के बीत की जाए तो अब युवाओं द्वारा इस इंडस्ट्री को एक नयापन देने की कोशिश की गई है, और सिर्फ इतना ही नहीं उनके नक्से कदम पे अब यहां के पुराने गायकों ने भी अपने गीतों वा गायिकी में काफी बदलाव किया है जिसका उदाहरण आप Shivay Music यूट्यूब चैनल से आए नए गाने AAJ KI RAAT में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शादी सीजन में माहौल बनाने को तैयार ‘रूशना प्यारी’ गीत जो नचाने पर कर देगा मजबूर

प्यारी बचना, तरणा, चिंटू कु ब्यो जैस कई पहाड़ी गीतों में अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाले दीवान सिंह पंवार वा गायिका मीना राणा की जोड़ी अब तक जितने भी गीत आए उनमें से कई गीत काफी मजेदार रहे, ठीक उसी तरह उनका नया गीत AAJ KI RAAT भी है जो बेहद जबरदस्त है, जिसमें आपको कुछ नयापन नजर आएगा, दीवान सिंह वा मीना का ये अंदाज शायद ही आपने किसी गीत में देखा होगा, लेकिन इस गीत में उनका यह अंदाज आपको सोचने पर जरूर मजबूर कर देगा की इनमें ये टैलेंट भी था, जिससे हम आज तक आछूते रहे, हालांकि उनका यह अंदाज आपको बेहद पसंद आने वाला है.

यह भी पढ़ें: कुलणा पिछवाडी रिलीज़ होते ही डीजे हिट्स में शामिल,गज्जू मोहन का जबरदस्त अंदाज।

दीवान सिंह पंवार जो युवाओं की पसंद को देखते हुए अपने गीतों मे लाजवाब म्यूजिक वा चुलबले शब्दों का प्रयोग करते हैं तो वहीं मीना राणा जिनकी आवाज जिस भी गाने में घोल दी जाए तो वो गाना अपने आप में हिट मानो जो उनके इस गीत में भी देखने को मिला, उनका यह गीत रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, कमेंट बॉक्स में जहां कुछ लोग इस गीत को बड़ा धमाका कह रहे हैं तो कोई इसे एनर्जेटिक गाना बता रहा.

यह भी पढ़ें: दर्शन दीपा का मोतिमा गीत मिलियन पार,दर्शकों को तारीफ में शब्द ही नहीं मिले।

दीवान सिंह पंवार के तैयार म्यूजिक इस गाने को और भी तगड़ा अंदाज दिया, जिसे सुनकर आप खुद को डांस फ्लोर तक जाने में बिलकुल नहीं रोक पाएंगे, अब हमारी ऑडियंस को फिर और क्या चाहिए, मसालेदार गीत जिस पर जमकर डांस हो पाए, ठीक उसी तरह का यह पूरा गीत है, वीडियो में Abhishek Bhatt वा Megha Khugsal के एक्ट और डांस ने तो सभी की आंखों को वीडियो में रोक लिया, वहीं आपको बता दें कि एक्टिंग के साथ इस गाने की कोरियोग्राफी भी अभिषेक भट्ट ने की है जो काबिले तारीफ है.

यह भी पढ़ें: नया पहाड़ी गीत ‘केमर की बांद’ हुआ रिलीज, गायिकी ने जीत लिया दिल

गाने की शूटिंग देहरादून बंगाली कोठी स्थित Yuri Resaurent  में हुई है, Arun Farasi की डायरेक्शन में इस गीत को तैयार किया गया है, जिसका संपादन महेश पाल ने किया है, वा प्रोड्यूस Naveen Kumain, Aarav Sajwan द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।