रील बनाते समय भागीरथी में बही महिला, बेटी की आंखों के सामने हुआ हादसा

0
138

उत्तरकाशी — मणिकर्णिका घाट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां नेपाली मूल की 35 वर्षीय महिला विशेषता भागीरथी नदी में बह गई। घटना के समय वह अपनी बेटी के साथ घाट पर मौजूद थीं और सोशल मीडिया के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर रही थीं।

यह भी पढ़ें :एक दम्पती की प्रेमकथा — विरह, समर्पण और पहाड़ी संवेदना की सोंधी महक के साथ

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने अपनी बेटी को मोबाइल थमाकर वीडियो बनाने को कहा था। वीडियो रिकॉर्ड होते-होते अचानक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी की तेज धारा में बहने लगी। मासूम बेटी अपनी मां को डूबते हुए देख चीखती रही, पर कोई उसे बचा नहीं सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) और क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) मौके पर पहुंचीं। जोशियाड़ा बैराज और आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बोट की भी मदद ली गई, लेकिन देर शाम तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, लोगों से सतर्क रहने की अपील

गौरतलब है कि मणिकर्णिका घाट पर गंगा मंदिर के पास यह हादसा तब हुआ जब घाट पर कुछ और लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने महिला को डूबते देखा, मगर तेज बहाव के चलते कोई मदद नहीं पहुंचा सका। प्रशासन की ओर से सर्च अभियान जारी है और स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।