वास्तव में पहाड़ से पलायन आज बहुत गंभीर मुद्दा बना हुआ है जिसमें आज गांव का हर युवा अपनी रोजी रोटी के खातिर अपने इन सुन्दर से पहाड़ों में बसे गांवो, जिनकी रमणीयता हर पहाड़ी ही नहीं अपितु बाहर के लोगों के दिलों में भी बसती है। कोई भी व्यक्ति अपने गांव मुल्क को नहीं छोड़ना चाहता लेकिन उनकी मजबूरी आड़े आ जाती है। ऐसे ही अपने गाँव में रोजगार और विकाश के साथ खूबसूरती दिखाता गीत रिलीज हुआ है।
यह भी पढ़ें: केशर पंवार और अनिशा रांगड़ की जोड़ी फिर छाई, ‘जम्प सूट’ वीडियो गीत की यूट्यूब पर धूम
गाँव की खूबसूरती पर आधारित एक बहुत ही बेहतरीन व दिल को छू लेने वाला एक गीत ‘‘मेरू कपरोली गौ (पट्टी काडाकोट)’’ यूट्यूब पर Sagar Krishna Production के आफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसमें स्वर Anju_negi ने दिया है और अपनी मिठास भरी आवाज से इस गीत में चार चांद लगा दिये जिसके लिरिक्स उन्होंने खुद लिखे और गीत में म्यूजिक pakanj barti ने दिया हैं।
यह भी पढ़ें: अनुराग मौर्य का नया लव सांग रिलीज, यहां सुने
इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है, जिसमें गायिका गाने के गाँव के सुन्दर दृश्यों में खोई हैं। गीत के लिरिक्स ने लोगों के दिलों मे एक अलग सी जगह बनायी है, तथा जितने भी लोगों ने इस गीत को देखा है सभी को यह गीत काफी पसंद आ रहा है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।