पेरिस ओलंपिक्स 2024 की दोहरी मेडल विजेता मनु भाकर के जीवन में एक दुखद मोड़ आया है। अभी हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित की गई मनु भाकर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई, जिसने मनु और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है। यह हृदयविदारक हादसा चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर रविवार सुबह हुआ
जानकारी के अनुसार, मनु के मामा और नानी स्कूटी से यात्रा कर रहे थे, जब एक ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और मनु भाकर के मामा और नानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, घटना को अंजाम देने वाला गाड़ी का ड्राइवर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था।
अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की तलाश जारी है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 50 वर्षीय युद्धवीर (मामा) और 65 वर्षीय सावित्री (नानी) के रूप में की है, जो हरियाणा के भिवानी जिले के कलाली गांव के निवासी थे। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपी ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।