कैंची धाम में श्रद्धा का सैलाब, स्थापना दिवस पर उमड़ा जनसमूह

0
149

रविवार को नीब करौरी बाबा के कैंची धाम में स्थापना दिवस के अवसर पर अपार श्रद्धा और भक्ति का दृश्य देखने को मिला। तेज बारिश और मौसम की रुकावटों के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह तनिक भी कम नहीं हुआ। करीब 1.25 लाख भक्तों ने मंदिर में दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया और पारंपरिक मालपुए का प्रसाद ग्रहण किया।

 

हालांकि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में कुछ कम रही, फिर भी जिला प्रशासन ने ढाई लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए थे। पुलिस और प्रशासन की समन्वित व्यवस्था ने सुनिश्चित किया कि आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप में संपन्न हो।

 

सुबह 4:45 बजे मंदिर समिति द्वारा बाबा नीब करौरी महाराज के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं को भोग अर्पित किया गया। इसके बाद प्रातः 5 बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए और प्रसाद वितरण का क्रम शुरू हुआ। श्रद्धालु बाबा की जय-जयकार करते हुए भक्ति भाव से मंदिर प्रांगण में पहुंचे और पूरे दिन दर्शन के लिए लाइन में लगे रहे।

 

भवाली और खैरना की ओर से मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को दो से तीन किलोमीटर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा। सभी को चरणबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई और एक वैकल्पिक द्वार से बाहर निकाला गया, जहाँ उन्हें मालपुए का प्रसाद दिया गया। मंदिर ट्रस्ट, स्थानीय स्वयंसेवकों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर व्यवस्था को कुशलतापूर्वक संभाला। मंदिर परिसर के भीतर वैष्णवी देवी, हनुमान जी, सिद्धि माई और विंध्यवासिनी माता की मूर्तियों को भी विशेष भोग अर्पित किया गया। मंदिर में सुबह से रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।