माँ बेटी की ये जोड़ी रील से लेकर रियल तक मचा रही धमाल,नया वीडियो देखिए।

0
289

उत्तराखंड संगीत जगत में कई पुराने कलाकार ऐसे हैं जो आज भी नए कलाकारों को बराबर की टक्कर दे रहे हैं उन्हीं में से एक नाम है ‘मिनी उनियाल ‘ जो पिछले दो दशकों से उत्तराखंड संगीत जगत में छाई हुई हैं,खूबूसरत पहाड़न की झलक वो जब स्क्रीन पर झलकाती हैं तो उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि वो इंडस्ट्री में तबसे हैं जब डिजिटल दौर दूर- दूर तक नहीं था और तब भी उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई,हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। 

पढ़ें यह खबर: रोमांच और सफर के शौक़ीन हैं तो ‘पांडवाज’ का ये गीत आपके लिए ही बना है।

मिनी उनियाल के ऑफिसियल चैनल से नया म्यूजिक वीडियो ‘कन होला ‘ रिलीज़ हुआ है इस गीत को उत्तराखंड के प्रसिद्ध गीतकार गणेश वीरान ने लिखा है और शिवानी नेगी ने इसे आवाज दी है,शैलेन्द्र शैलू ने गीत को संगीत से सजाया है,वीडियो में मिनी उनियाल,अंतरा उनियाल और रविशा मुख्य भूमिका में हैं।गीत तीन बहनों पर आधारित है जिसमें बड़ी बहन की शादी की बात चल रही है और इसी पर दोनों छोटी बहनें दीदी से पूछती हैं कि बताओ जीजा जी कैसे हैं।

पढ़ें यह खबर : सेम मुखेम नागराजा -उत्तर द्वारिका ,पंचम धाम का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्त्व।

बड़ी दीदी बनी मिनी उनियाल फिर अपने दिल का हाल बताती हैं,जितना खूबसूरत ये गीत लिखा गया है उतना ही मधुर इसे शिवानी ने गाया भी है,वीडियो में मिनी की जो दो बहनें बनी हैं उनमें से एक तो उनकी अपनी ही बेटी अंतरा है,इनकी जोड़ी आपने सोशल मीडिया पर जरूर देखी होंगी,और वीडियो में जिनकी बात हो रही है वो हैं किरण उनियाल कुल मिलाकर ये उनियाल परिवार की एक शानदार प्रस्तुति है।

पढ़ें यह खबर:  वीरेंद्र राजपूत के नए गीत ‘ दूर परदेश मा ‘ से भावुक हुए होटेलियर बंधु,यहाँ देखिए वीडियो।

मिनी उनियाल और किरण उनियाल ने कई बेहतरीन हिट्स उत्तराखंड संगीत जगत को दिए हैं, और ये गीत भी उसी लिस्ट में शामिल होने जा रहा है,अंतरा और रविशा दोनों ने ही स्क्रीन पर मिनी का भरपूर साथ दिया ,वीडियो का फिल्मांकन क्रैब बावा ने किया है और वीडियो का निर्देशन अजय भारती ने किया है।

लीजिए आप भी इसका आनंद लीजिए। 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।