वीरेंद्र राजपूत के नए गीत ‘ दूर परदेश मा ‘ से भावुक हुए होटेलियर बंधु,यहाँ देखिए वीडियो।

0

संगीत कितना अद्भुत है ना इंसान के भावों को बता देता है जब मन खुश हो तो संगीत नचा देता है वहीं अगर मन थोड़ा दुःखी हो तो संगीत साहस देने का काम करता है,अपने दिल की बात अगर किसी को आसानी से समझाने हों तो उसमें गीत-संगीत एक माध्यम के रूप में काम करता है,पहाड़ों में वर्षों से एक रीत चली है कि रोजगार के लिए बड़े शहरों का रुख करना होता है,साल दो साल तक जब नौकरी में इतने व्यस्त हो जाते हैं तो घर-गाँव की याद आना स्वाभाविक है और वहीँ से जन्म लेते हैं ‘खुदेड़ गीत’ ऐसा ही एक गीत गढ़गायक वीरेंद्र राजपूत का रिलीज़ हुआ है जो श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है। 

पढ़ें यह खबर : गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत रिलीज़,दर्शक बोले रूडी में जैसे ठंडी बयार।

Komal Films के बैनर तले वीरेंद्र राजपूत का नया वीडियो गीत ‘दूर परदेश मा ‘ रिलीज़ हुआ है,गीत को राकेश भट्ट एवं पवन गुसाईं ने संगीतबद्ध किया है,ये गीत पहाड़ के अधिकांश युवाओं की कहानी है जो रोजगार के लिए होटल इंडस्ट्री में कार्यरत हैं,12-12 घंटों की जब शिफ्ट खत्म होती है तो उस थकान के बाद अपने परिजनों की याद जरूर आती है,और मन बहलाने के लिए वीरेंद्र राजपूत के गीत जरूर काम आते हैं।

पढ़ें यह खबर: रील्स के ट्रेंड के बीच सचिन पुसोला का अपना अलग ट्रेंड नए गीत ने जीते हजारों दिल।

वीडियो में जयेन्द्र सेमवाल और सोनम ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं,गीत काफी भावुक कर देने वाला है और इसकी कुछ पंक्तियाँ तो सीधे दिल को छूने वाली हैं जिसमें गीतकार वीरेंद्र राजपूत ने लिखा है ‘देख्दार ता देखणा कति रुपया योमां औणा छन- यन ता क्वी नि देखणु कन करिक कमौणा छन ‘  ये हकीकत है कि आज उत्तरखं के होटेलियर बंधु पूरी दुनिया में छाए हुए हैं और 3 या 4 साल बाद अपने घर लौटते हैं और अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं लेकिन उनकी मेहनत की बात कभी कोई नहीं करता है।

पढ़ें यह खबर: केशर पंवार ने पापा की परियों पर बनाया गीत ,सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

ये गीत होटेलियर भाइयों की प्लेलिस्ट में शामिल हो चुका है और जल्द ही सोशल मीडिया पर भी दुनिया के अलग-अलग कोनों से इसपर वीडियो देखने को मिलेंगी,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है,तो अगर आपका भी कोई सगा सम्बन्धी होटल इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है तो उन्हें ये गीत भेज दीजिए।

यहाँ देखिए वीडियो: 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Podcast With Neyo Pharswan:

Exit mobile version