टेस्ट से सन्यास के बाद विराट अनुष्का संग पहुंचें प्रेमानंद आश्रम,मिला गीता का ज्ञान।

0
134

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की,भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी भी  विराट के इस फैसले से हैरान हो गए क्रिकेट के दिग्गजों ने विराट के टेस्ट करियर को याद करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी।कोहली ने टेस्ट से सन्यास की घोषणा के तुरंत बाद विराट पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे जिसकी वीडियो उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज़ की गई। 

पढ़ें यह खबर: केशर पंवार ने पापा की परियों पर बनाया गीत ,सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

टेस्ट से सन्यास लेने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे,इससे पहले भी कई बार विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज के आश्रम जा चुके हैं आइए जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का से क्या बातचीत की।

पढ़ें यह खबर: रील्स के ट्रेंड के बीच सचिन पुसोला का अपना अलग ट्रेंड नए गीत ने जीते हजारों दिल।

प्रेमानंद महाराज आश्रम में आई श्रद्धालुओं के प्रश्नों के उत्तर देते हैं और सोशल मीडिया के इस दौर में घर बैठे दर्शकों के प्रश्न भी उनके प्रवचन सुनकर दूर हो जाते हैं,विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी कुछ प्रश्नों को लेकर उनके आश्रम में पहुंचे थे और प्रेमानंद महाराज ने उनसे पूछा कि प्रशन्न हो तो विराट ने जवाब दिया ठीक ही हैं तो महाराज बोले कि प्रश्न ही रहना चाहिए।

पढ़ें यह खबर: फौजी ललित मोहन जोशी के नए गीत में प्रेम और देशप्रेम की झलक, यहाँ देखिए वीडियो।

प्रेमानंद महाराज बोले चलो हम तुम्हें प्रभु का विधान बताता हूँ ” प्रभु की जब किसी पर कृपा होती है तो उन्हें पुण्य मिलता है वैभव बढ़ना यश बढ़ना प्रभु की कृपा नहीं है,प्रभु की कृपा ये है कि आत्मचिंतन बढे,जब प्रभु कि कृपा होती है तो संत समागम देते हैं।अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से प्रश्न किया कि ‘क्या नाम जप करने से हो जाएगा ‘ तो महाराज बोले ये हमारे जीवन का अनुभव है कि नाम जप करने से ही सब हल हो जाता है और इसी जन्म में भगवत प्राप्ति हो जाती है।महाराज ने श्री कृष्ण की गीता उपदेश बताते हुए कहा प्रभु कहते हैं ‘मेरे भक्त का नाश नहीं होता मैं उसे कुलवान,धनवान ,श्रीवानों के घर में जन्म देकर पुनः भक्ति मार्ग में लाता हूँ।

पढ़ें यह खबर: गीतों के जरिए संस्कृति का संरक्षण: अरविन्द चौहान ने बताई चिन्याली नागराज की महिमा।

विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पूर्व टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की,विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कफ्तान हैं विराट की कफ़्तानी में भारत ने 68 मैचों में से 40 मैच जीते,विराट ने जबसे टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया तो तबसे क्रिकेट प्रेमियों को टेस्ट क्रिकेट में भी रूचि आने लगी,विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैचों में करीबन 50 की औसत से 9230 रन बनाए जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं,जबसे उन्होंने टेस्ट से सन्यास की घोषणा की विराट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं दुनिया भर के क्रिकेटर उनके साथ यादों को साझा कर रहे हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में याद कर रहे हैं।

यहाँ सुनिए वार्तालाप: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।