उत्तराखंड संगीत जगत की हिट मशीन कहे जाने वाले इंदर आर्य का एक और गीत रिलीज़ होते ही चर्चाओं में है ,डीजे गीतों के सरताज इंदर अब हर तरह के गीतों से श्रोताओं को प्रभावित कर रहे हैं,आज सुबह ही उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से नया म्यूजिक वीडियो ‘तेरो निसासी ले ‘ रिलीज़ हुआ है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: आज अक्षय तृतीया है जानिए इस शुभ दिन का धार्मिक और पौराणिक महत्त्व।
इंदर आर्य ऑफिसियल चैनल से ‘तेरो निसासी ले ‘ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है इस गीत को शिवा ने लिखा है और A.R Prabhakar ने संगीत दिया है और मिक्स मास्टर Mr.Dope द्वारा किया गया है,वीडियो में राहुल शर्मा और हिमानी कोरंगा मुख्य भूमिका में हैं ,रोहन कापरी ने वीडियो का फिल्मांकन और संपादन किया है और निर्देशन मुबारक मार्क का रहा है।
पढ़ें यह खबर : पिता ने कोचिंग के लिए बेचा था खेत,बेटे ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया नाम है -वैभव सूर्यवंशी।
‘तेरो निसासी ले’ एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी है जो साथ तो रहना चाहते हैं लेकिन इसकी इजाजत समाज नहीं देता है हालाँकि निर्देशक ने ये स्पष्ट नहीं किया कि कौन खिलाफ है और इसके बाद वो घर से भागने की योजना बनाते हैं और बस में युवती जहरखुरानी का शिकार हो जाती है और युवक उसकी याद में निसासी (यानि कि उदास ) हो जाता है।
पढ़ें यह खबर: फिल्म समीक्षा : गढ़वाली फिल्म ‘निखण्या जोग ‘ कमजोर कहानी पर कलाकारों का दमदार अभिनय।
निर्देशक मुबारक मार्क ने नवीनता लाने के लिए प्रयास अच्छा किया लेकिन निर्देशन में कहीं चूक नजर आई और कहानी को सही से दर्शकों के सामने पेश नहीं कर पाए जब कहानी चल रही थी तो उसके बीच कलाकारों का नृत्य समझ से परे था किसने किडनैप किया और क्यों इसको भी बताने में असफल रहे,हालाँकि कहानी में दोनों एक दूसरे के हो जाते हैं तो एक हैप्पी एंडिंग अच्छी लगती है।
पढ़ें यह खबर : गढ़वाली फिल्म ‘खोली का गणेश’ की धूम, देहरादून में पहले दिन हाउसफुल
वीडियो में राहुल शर्मा और हिमानी कोरंगा डांस में अच्छे लगे लेकिन अभिनय में उनके हाव-भाव में कमी नजर आई,गीत इंदर आर्य का है तो कहानी से हटकर श्रोताओं को इसे सुनने में ज्यादा आनंद आएगा,और कुछ ही दिनों में ये गीत भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आएगा।गीतकार शिवा आर्य ने एक शानदार गीत लिखा है जो ठेठ कुमाउनी शब्दों का मिश्रण है।
यहाँ देखिए वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करे।