दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज 22 मार्च से हो गया है और हर दिन दर्शकों को क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है,बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ जिसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा और तराजू के पलड़े जैसे कभी इस ओर तो कभी उस ओर मैच होता रहा लेकिन अंत में दिल्ली ने इस मुकाबले को जीत लिया लेकिन जहाँ दिल्ली की जीत का जश्न होना चाहिए था इससे उल्टा सोशल मीडिया पर लखनऊ के कफ़्तान ऋषभ पंत ट्रोल हो गए।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता:शार्ट फिल्म बनाकर जीतें लाखों, जानें पूरी प्रक्रिया।
विशाखापट्नम में हुए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और लखनऊ की शुरुआत शानदार रही निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारी से LSG ने 20 ओवरों में 209 रन जड़ दिए जोकि एक चुनौतीपूर्ण स्कोर था,गेंदबाजी में लखनऊ ने दिल्ली को शुरुआती झटके दे दिए और दिल्ली के स्टार बल्लेबाज J Fraser Mcgruk ,A Porel और समीर रिज्वी,फॉफ डुप्लेसी और कफ़्तान अक्षर पटेल समेत 5 बल्लेबाज महज 65 रन पर आउट हो गए।
पढ़ें यह खबर: हर पहाड़ी के दिल में बसता है अपना गाँव,ये गीत प्रवासी उत्तराखंडियों को रुला देगा
आईपीएल में हर साल नए सितारों का जन्म होता है और कोई खिलाडी रातों रात स्टार बन जाता है अपने अदम्य साहस और धैर्य के चलते विप्लेश निगम और आशुतोष शर्मा ने दिल्ली की पारी को संभाला और 65 पर 5 विकेट गिरने के बाद भी लखनऊ के मुंह से जीत छीनकर ही दम लिया ,प्लेयर ऑफ़ दी मैच बने आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रन की ताबड़तोड़ प्यारी खेली और दूसरे छोर पर विपराज निगम ने मात्र 15 गेंदें खेली और महत्वपूर्ण 39 रन जड़े इन दोनों बल्लेबाजों के चलते दिल्ली ने ये मैच 3 गेंद शेष रहते और 1 विकेट रहते जीत लिया।
पढ़ें यह खबर: बिगरैले बैख और कुमाउनी बाना की ऐसी झलक,राजुला मालूशाही की याद दिला दे,देखें वीडियो।
मैच के बाद जहाँ आशुतोष शर्मा हीरो बन गए तो वहीँ लखनऊ के कफ्तान ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए ,ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी हैं और लखनऊ ने उन्हें 27 करोड़ में ख़रीदा है ,इतने महंगे खिलाडी के प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया,ऋषभ पंत कल के मैच में ना ही बल्ले से कमाल कर पाए ना विकेटकीपिंग से ,ऋषभ ने 6 गेंदे खेली लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए और कुलदीप यादव के जाल में फंस गए।और विकेटकीपिंग में अगर मोहित शर्मा को स्टंपिंग कर लेते तो ये मैच दिल्ली नहीं लखनऊ जीत जाती।
पढ़ें यह खबर: दूध की परोठी पर ऐसी नोंक-झोंक आपने कभी नहीं देखी होगी,तो जल्दी देखिए ये वीडियो।
अभी आईपीएल शुरुआती दौर में है और एक मैच से ऋषभ पंत की काबिलियत पर संदेह नहीं किया जा सकता वो मैच विनर हैं और लखनऊ के फैंस जरूर चाहेंगे कि ऋषभ फॉर्म में आएं और जो बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं कि लखनऊ के 27 करोड़ डूब गए उसपर विराम लगे।
वैसे आज गुजरात और पंजाब का मैच है आप किसके समर्थक हैं ,हमें भी लिख भेजिए।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।