उत्तराखंड संगीत जगत के ट्रेंड सेटर इन्दर आर्य के नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है ,उत्तराखंड के एकमात्र गायक हैं जिनके यूट्यूब पर 2.47 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं और इसके साथ ही उनके नाम उत्तराखंड का सबसे बड़ा हिट गुलाबी शरारा है जिसने यूट्यूब पर 300 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है,इन्दर के अधिकांश गीत सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रहते हैं ,इन्दर और तरुण पावरी का नया गीत ‘ठगेली’ नए अंदाज में रिलीज़ हुआ है और डीजे पर धमाल मचाने वाले इन्दर का ये अंदाज भी श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: मुंबई की चकाचौंध छोड़ आशीष नेगी ने उत्तराखंड में पाई मंजिल,गीतों से मचा रहे धमाल
Vibed Muzic के बैनर तले इन्दर आर्य और तरुण पावरी का नया गीत ‘Thageli’ रिलीज़ हुआ है,गीत को पवन गुरो ने लिखा है और इसमें Mr Dope ने संगीत दिया है,ये गीत इन्दर के अन्य गीतों से काफी अलग है और इससे ये पता चलता है कि वो सिर्फ डीजे गीतों के ही सरताज नहीं है बल्कि हर तरीके के गीतों को गाने में महारत हासिल कर चुके हैं।
पढ़ें यह खबर: पहाड़ों में सूर्य अस्त और पहाड़ी मस्त क्यों कहा जाता है उसके लिए ये वीडियो देखिए।
Thageli गीत में गढ़वाल और कुमाऊं का बेजोड़ मिश्रण है,इसकी शुरुआत कुमाउनी न्योली की साथ होती है और इसकी शुरुआत करते हैं इन्दर आर्य,वाकई उत्तराखंड का संगीत नए स्तर पर पहुंच चुका है,इस तरह के कलाकारों की मेहनत से ही आज उत्तराखंड का संगीत विश्व स्तर पर पहचान पा रहा है,इसे पहाड़ी कोक स्टूडियो कहें तो कतई गलत नहीं होगा,पहाड़ी वेशभूषा में स्टूडियो में सजे कलाकार उत्तराखंड की विरासत को संजोए हुए हैं।
पढ़ें यह खबर : Maddy Puneet ने कर दिया होली का धमाकेदार आगाज,रंग दे गुलाबी किया रिलीज़।
Thageli गीत में इन्दर और तरुण की मधुर आवाज है दोनों ही अपनी गायिकी से लाखों श्रोताओं के दिलों में बसते हैं,पहाड़ी संगीत के साथ इस तरीके के प्रयास संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आते हैं,इन्दर तो ट्रेंडिंग स्टार हैं ही तरुण ने भी समय -समय पर अपनी गायिकी से श्रोताओं को प्रभावित किया है,एक समय पर जब उत्तराखंड संगीत में मैशअप का दौर चल रहा था तो तरुण ने बेहतरीन मैशअप उत्तराखंड संगीत प्रेमियों को दिए थे।
पढ़ें यह खबर: केशर पंवार ने अपने बर्थडे पर फैंस को दे दी ‘क्यूट क्यूट’ सॉन्ग की सौगात।
इन्दर आर्य और तरुण पावरी की इस जुगलबंदी से श्रोता काफी खुश हैं और उत्तराखंड के संगीत को नए स्तर पर देखकर गर्वित हो रहे हैं,Vibed Muzic का ये प्रयास सराहनीय है और निर्माता तरलीन कौर ने उत्तराखंड संगीत को नए अंदाज में लाने का काम बखूबी किया है इस गीत में कई सारे कलाकार हैं जिन्होंने अलग-अलग वाद्ययंत्रों की आवाज श्रोताओं तक पहुंचाई है।वीडियो के DOP रफी मलिक हैं और कैमरा ब्रेकर्स ने इसे फिल्माया है,राहुल शर्मा ने वीडियो का निर्देशन एवं संपादन किया है।
ये वो नाम हैं जिन्होंने इस गीत में अपनी अहम् भूमिका निभाई है ,इन सभी की सराहना जरूर होनी चाहिए जिन्होंने उत्तराखंड के संगीत को नए आयाम देने में अपना योगदान दिया है।
Audio Additional Credits ( Live )
Flute | Pt. Ajay Prasanna
Guitar | Krishna Roy
Saxophone | Irfan
Chorus Part | Bhanu Arya , Diksha Upreti , Aakansh Rawat
Video Credits – (Act)
Dholak Tabla & Percussion | Ankit Anjoria
Drums | Sahil
Sexophone | Saurav Rawat
Base Guitar | Nikhil
flute | Ankush
Maa Nanda Dance Group ( Chandigarh )
Chorus Group & Dhol Damau
Himanshu Bhakuni , Pankaj Rawat , Laxman Singh Mehta , Vaibhav Tiwari ,
Riyanshu Fulara , Tushar Fulara , Shabbu , Anjali Semwal , Laxmi Mehta , Poonam Rawat
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।