कहते हैं जब इंसान बड़ा सपना देखता है तो पूरी कायनात उस सपने को पूरी करने में लग जाती है बस मेहनत पूरी शिद्दत के साथ की जाए आपको लग रहा होगा आज ये फ़िल्मी डायलॉग क्यों पढ़ने को मिल रहे हैं अब खबर ही ऐसी है कि हमें भी अपना अंदाज बदलना पड़ा पूरी दुनिया मुंबई को सपनों का शहर कहती है लेकिन उत्तराखंड के एक युवा ने मुंबई को छोड़कर उत्तराखंड में नाम कमाया वो है युवा गीतकार गायक आशीष नेगी तो आज उनके ही एक गीत की चर्चा करते हैं।
पढ़ें यह खबर : पहाड़ों में सूर्य अस्त और पहाड़ी मस्त क्यों कहा जाता है उसके लिए ये वीडियो देखिए।
गौरा म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो ‘झम झुमेलो’ रिलीज़ हुआ है इसे लिखा और कंपोज़ किया है आशीष नेगी ने और इसमें गायिकी में उनका साथ दिया है स्वरकोकिला मीना राणा ने,गीत को अश्व्जीत सिंह ने संगीत से सजाया है,झम झुमेलो गीत एक युवा गीतकार आशीष ने लिखा है और यदि आप इसके शब्दों को ध्यान से सुनेंगे तो पाएंगे कि मानो कोई बुजुर्ग हो जिसने सम्पूर्ण जीवन पहाड़ों में बिताया हो लेकिन यहाँ कहानी थोड़ी अलग है।
पढ़ें यह खबर: Maddy Puneet ने कर दिया होली का धमाकेदार आगाज,रंग दे गुलाबी किया रिलीज़।
मूल रूप से जनपद रुद्रप्रयाग के भीमली बंदरतोलि गाँव के रहने वाले आशीष का बचपन मुंबई में बीता और मायानगरी मुंबई में रहने के बाद भी आशीष ने अपने गाँव को अपने दिल-दिमाग में बिठाए रखा और जब भी अवसर मिलता तो गाँव आते और यहाँ के रीति-रिवाजों ,तीज त्योहारों से परिचित होते।बचपन से ही संगीत में रूचि होने के कारण आशिष का ध्यान डांस का तरफ मूड गया और मुंबई में दोस्तों के संग डांस सीख-सीखकर एक कुशल कोरियोग्राफर बन गए और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा जिन्होंने गद्दर, जीनियस और हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म वनवास में अभिनय किया है उन्हें भी आशीष ने कोरियोग्राफ किया है,इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ के साथ डांस क्लासेस की हैं।
पढ़ें यह खबर: महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ ‘शम्भु भोलेनाथ’ गाना, सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम!
लेकिन कहते हैं ना जब मुकद्दर लिखा होता है तो वो होकर रहता है मुंबई की चकाचौंध छोड़कर आशीष ने देहरादून का रुख किया और और उस दौरानसंजू सिलोड़ी ,देवेंद्र नेगी,मुकेश रांगड़ा का उन्हें साथ मिला जिन्होंने आशीष को संघर्षों के दिनों में मदद की ,आशीष को पहला ब्रेक गंभीर चौहान ने लव या अर्रेंज हो गीत से दिया।इसके बाद सिलिसला तब से जारी है शुरुआती संघर्षों के बाद अब एक गीतकार और गायक के तौर पर उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी पहचान बना चुके हैं,और उत्तराखंड के टॉप गायकों के लिए भी गीत लिख और कंपोज़ कर चुके हैं।
पढ़ें यह खबर : केशर पंवार ने अपने बर्थडे पर फैंस को दे दी ‘क्यूट क्यूट’ सॉन्ग की सौगात।
आशीष एक बेहतरीन गीतकार हैं इसका उदहारण आप सौरव मैठाणी के गीत वखि मेरु गौं से लगा सकते हैं कि उन्होंने कितनी खूबसूरती से इस गीत में पूरे पहाड़ी परिवेश को दर्शाया है,झम झुमेलो गीत भी इसी तर्ज पर लिखा गया है और बेहद ही खूबसूरती के साथ आशीष और स्वरकोकिला मीना राणा ने इसमें स्वर दिए हैं,वीडियो में उत्तराखंड के ट्रेंडिंग स्टार अमित भट्ट और सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली हिमानी कोरंगा का शानदार अभिनय है ,वीडियो का निर्देशन अंकुश सकलानी ने किया है ,भले ही अंकुश अब कम प्रोजेक्ट लेकर आते हों लेकिन जब भी उनका नाम किसी प्रोजेक्ट से जुड़ता है तो उसमें अपनी छाप जरूर छोड़ जाते हैं ,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन रोहन कापड़ी ने किया है।
लीजिए आप आनंद लीजिये झम झुमेलो।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।