आप सबके मन में एक सवाल जरूर होगा कि आखिर होली कब है ये पहली बार नहीं हर बार की होली में होता है क्योंकि त्यौहार ही ऐसा है ,हंसी-ख़ुशी और हर्षों उल्लास लेकर आता ये त्यौहार जीवन में कई रंग भर देता है,होली में सभी लोग आनंदित रहते हैं तो गाना-बजाना तो चलता ही है,होरी खेले रघुवीरा तो अब पुराना हो चला है उत्तराखंड के युवा गायक Maddy Puneet का होली सॉन्ग रंग दे गुलाबी चलाने का समय आ गया है।
पढ़ें यह खबर: केशर पंवार ने अपने बर्थडे पर फैंस को दे दी ‘क्यूट क्यूट’ सॉन्ग की सौगात।
14 मार्च को होली है तो इससे पहले ही संगीत जगत में गीतों के गुलाल उड़ने लगे हैं,Maddy Puneet ने अपने ऑफिसियल चैनल से ‘रंग दूँ गुलाबी’ वीडियो रिलीज़ किया है,गीत को डॉ प्रशांत भट्ट एवं Maddy Puneet ने लिखा है और इसमें म्यूजिक भी Maddy ने ही तैयार किया है मिक्स मास्टर का काम UK Rapi Boy ने किया है,गीत को Maddy के साथ स्वाति शर्मा ने आवाज दी है।
पढ़ें यह खबर: भावना कांडपाल के गीतों की भरमार ,नया गीत जीत रहा दर्शकों का दिल।
वीडियो में यश शर्मा और रविता शाह मुख्य भूमिका में हैं,Maddy Puneet ने वीडियो में अपने सॉन्ग को भरपूर एन्जॉय किया है,वीडियो का फिल्मांकन यश भारद्वाज ने किया और इसे कोरियोग्राफ अमित डोरेमॉन ने किया है,वीडियो का निर्देशन रोंगपाज और विक्रांत मिश्रा ने किया है।
पढ़ें यह खबर: महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ ‘शम्भु भोलेनाथ’ गाना, सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम!
Maddy के गीत अक्सर सोशल मीडिया ट्रेंड चार्ट में छाए रहते हैं इससे पहले पहाड़ों वाली मैग्गी भी लम्बे समय तक इंस्टा पर ट्रेंड होता रहा और अब होली फेस्टिवल है तो श्रोताओं को थिरकने के लिए एक बेहतरीन डांस ट्रैक मिल गया,वैसे अधिकांश होली गीतों के शब्दों पर कोई धयान नहीं देता बस नाचने से मतलब रहता है लेकिन maddy ने इस गीत के शब्द काफी प्रभावशाली तैयार किए हैं।
हिली न्यूज़ के सभी पाठकों एवं दर्शकों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं ,देखिए ये वीडियो गीत
रंग दूँ गुलाबी वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।