उत्तराखंड संगीत जगत की खूबसूरत अदाकारा नताशा शाह ने जबरदस्त वापसी की है कुछ समय से नताशा ने म्यूजिक इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी लेकिन वापसी करते ही बैक टू बैक हिट्स दे रही हैं बीते दिन नताशा का एक और म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
पढ़ें यह खबर : साक्षी की क्यूटनेस ,मेसी की एनर्जी,लस्का कमर गीत रिलीज़ होते ही वायरल।
इन दिनों उत्तराखंडी गीत उतने यूट्यूब व्यूज नहीं कमा रहे जितने सोशल मीडिया पर रील्स पर धमाल मचा रहे हैं,अगर बात करें उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की तो गीतकार ब्यूटी प्रोडक्ट्स के प्रमोशन में लगे हुए हैं,कभी झुमकी,कभी बिंदी ,नैलपोलिश ,कभी शरारा तो अब इसमें नया नाम नायरा कट शूट जुड़ गया है जो रिलीज़ होते ही चर्चाओं में है।
पढ़ें यह खबर : संजय भंडारी की दमदार वापसी ,बड़ी हिट की राह पर नया गीत।
यमुनोत्री फिल्म्स के बैनर तले ‘नायरा कट शूट ‘ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,इस गीत को लकी पांडे ने लिखा है और ममता आर्य के साथ इसमें जुगलबंदी की है,गीत को यमनजीत मंगोली ने संगीत दिया है और मिक्स मास्टर का काम Mr Dope ने किया है ,वीडियो में राकेश जोशी और नताशा शाह मुख्य भूमिका में हैं,नताशा ने ब्रेक के बाद दमदार वापसी की है,वहीँ राकेश जोशी के नाम गुलाबी शरारा जैसा सुपरहिट गीत है,दोनों ही कलाकारों ने जबरदस्त डांस स्टेप्स किए हैं।
पढ़ें यह खबर : महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ ‘शम्भु भोलेनाथ’ गाना, सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम!
कुमाउनी गीतों ने इन दिनों खूब धमाल मचाया हुआ है और हर गीत में अलग बात नजर आ रही है,लकी पांडे ने इस गीत से संगीत प्रेमियों को एक डांसिग ट्रैक दिया है,नताशा और राकेश की जोड़ी स्क्रीन पर काफी कॉंफिडेंट लगी,दोनों के नाम कई सुपरहिट गीत हैं तो इसका असर वीडियो में भी देखने को मिला।लकी और ममता की आवाज काफी मेलोडी भरी है जो वीडियो को ना भी देखें तो इसका ऑडियो ही मन को छू जाएगा।
पढ़ें यह खबर: गढ़गायक वीरेन्द राजपूत का भामा दे गीत 2 महीने से ट्रेंडिंग में ,बन गई हजारों रील्स।
निर्देशन विजय भारती का है और विजय भारती के निर्देशन में हर बार नई कहानी देखने को मिलती है जब तक आपने वीडियो पूरी नहीं देखी आप समझ ही नहीं पाओगे कि वीडियो कहाँ तक जा रहा है ठीक ऐसा ही नायरा कट शूट वीडियो में भी देखने को मिला जहाँ एक दुकानदार राह चलती लड़की के ख्यालों में खो जाता है और उसपर नायरा कट शूट कैसा लगेगा उसी की कल्पना कर रहा है।
वीडियो के फिल्मांकन को काफी रिच लुक दिया गया है और दीपक रावत ने फिर एक बार फिल्मांकन से दर्शकों का दिल जीता,यमनजीत मंगोली और अशीम मंगोली बंधुओं का जलवा बरक़रार है,देखिए आप भी ये वीडियो
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।