इन दिनों उत्तराखंडी संगीत जगत नित नए कीर्तिमान रच रहा है,एक समय होता था जब गीत को पहले पोस्टर के रूप में रिलीज़ किया जाता था फिर श्रोताओं की प्रतिक्रिया देखी जाती थी कि श्रोताओं को कितना पसंद आ रहा है फिर उसके बाद सोचा जाता था कि इस गीत को वीडियो का रूप देना है या नहीं लेकिन अब तकनीक बदल गई है,वीडियो से पहले ही ऑडियो विभिन्न सोशल मीडिया और ऑडियो प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाता है और श्रोता पहले ही भांप लेते हैं कि ये गीत हिट होगा या सुपरहिट,ऐसे ही कुछ शुरुआती रुझान मिल रहे हैं नए कुमाउनी गीत ‘लस्का कमर ‘ पर जिसका पहले ऑडियो रील्स पर छाया और अब वीडियो आते ही दर्शकों का स्नेह बटोर रहा है।
पढ़ें यह खबर : संजय भंडारी की दमदार वापसी ,बड़ी हिट की राह पर नया गीत।
Dream Pahadi Production के बैनर तले प्रतिभाशाली युवा गीतकार एवं गायक डीके आर्य और लोकगायिका माया उपाध्याय का नया गीत ‘लस्का कमर ‘ आज दोपहर को रिलीज़ हुआ और शाम होते-होते दर्शकों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी,गीत में फिर एक बार डीके आर्य और महेश सुन्द्रियाल(मेसी) की जोड़ी एक साथ नजर आई ,इससे पहले ये जोड़ी आज संडे छु यार गीत से धमाल मचा चुकी है।
पढ़ें यह खबर: भावना कांडपाल के गीतों की भरमार ,नया गीत जीत रहा दर्शकों का दिल।
लस्का कमर गीत को डीके आर्य ने ही लिखा है और इसे उन्होंने कुमाऊ की मधुर आवाज माया उपाध्याय के साथ गाया है,गीत को उत्तराखंड संगीत जगत के हिट मशीन डीजे वायरस ने संगीत दिया है,वीडियो में महेश सुन्द्रियाल और साक्षी काला मुख्य भूमिका में हैं,साक्षी तो कई सुपरहिट गीत दे चुकी हैं और अब स्थानीय भाषा की फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर रही हैं,उनके चेहरे की सादगी किसी को भी दीवाना बना दे और जब-जब स्क्रीन पर दिखती हैं तो दर्शक स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाते।
पढ़ें यह खबर: गढ़गायक वीरेन्द राजपूत का भामा दे गीत 2 महीने से ट्रेंडिंग में ,बन गई हजारों रील्स।
साक्षी के साथ मुख्य नायक की भूमिका में महेश सुन्द्रियाल ने काफी प्रभावित किया और जिस ऊर्जा से उन्होंने डांस स्टेप्स किए हैं उससे प्रतीत होता है कि आने वाले समय में उनकी ऊर्जा ही उन्हें सफलता की राह दिखाएगी,वीडियो का फिल्मांकन क्रैब बाबा ने किया है और कोरियोग्राफी एवं निर्देशन मुबारक मार्क ने किया है,और उन्होंने ऐसे डांस स्टेप्स तैयार किए हैं अगर आप डांस के शौक़ीन हैं तो इस गीत को सुनकर आप खुद को नाचने से नहीं रोक पाएंगे।
लीजिए आप भी वीडियो देखिए
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।