हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो ‘भानुली छोरी ‘ रिलीज़ हुआ है ,कुमाऊं की दो बेहतरीन आवाजों से सजा ये गीत कुमाऊं की मिठास घोल रहा है,गीत संगीत के साथ ही इसका वीडियो भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,बीते दिन ही रिलीज़ हुए गीत को अब तक हजारों दर्शक देख चुके हैं।
पढ़ें यह खबर: जनजातीय महोत्सव : अभिनेत्री स्वेता मेहरा को पोस्टर गर्ल बनाने पर उठे सवाल
हिमाद्रि फिल्म्स बीते कई वर्षों से उत्तराखंड के लोकसंगीत में अपना अहम् योगदान दे रहा है,चाहे लोकसंगीत हो या भक्ति रस के गीत हर तरीके के गीतों से उत्तराखंडी श्रोताओं को बेहतरीन गीत दे रहे हैं,इसी कड़ी में कुमाऊं की युवा आवाज नीरज चुफाल और लोकगायिका माया उपाध्याय का नया गीत ‘भानुली छोरी ‘ रिलीज़ हो गया है,गीत को अभय उपाध्याय ने लिखा है और ललित गित्यार ने खूबसूरत संगीत से तैयार किया है।
पढ़ें यह खबर: महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ ‘शम्भु भोलेनाथ’ गाना, सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम!
भानुली छोरी वीडियो में भावना कांडपाल और संतोक बिष्ट मुख्य भूमिका में हैं दोनों ही कलाकार अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं ,भावना के नाम कई सुपरहिट गीत शामिल हो चुके हैं और आए दिन भावना के वीडियो गीत रिलीज़ होते हैं ,दर्शक खुद असमंजस में हैं उन्हें हिमुली कहें या भानुली लेकिन नाम कोई भी वो हर बार अपने अभिनय से दर्शकों को मोहित कर ही लेती हैं।
पढ़ें यह खबर: गढ़गायक वीरेन्द राजपूत का भामा दे गीत 2 महीने से ट्रेंडिंग में ,बन गई हजारों रील्स।
भानुली छोरी एक खूबसूरत पहाड़ी गीत है जिसमें पहाड़ का जीवन झलकता है,वीडियो को दीपक पुल्स ने निर्देशित किया है,और वीडियो की कोरियोग्राफी विशांत टम्टा ने की है ,राजू गैरा ने वीडियो का फिल्मांकन और पंकज मेहरा ने वीडियो का संपादन किया है।
आप भी वीडियो का आनंद लीजिए और अपनी राय कॉमेंट में जरूर रखें।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।