इंस्टा रील के शौक़ीन हैं तो वीरेंद्र,अनिशा का ये गीत आपके लिए है,देखें पूरा वीडियो।

0

इन दिनों उत्तराखंडी गीत इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाए हुए हैं,इंस्टा के बढ़ते क्रेज को देखते हुए गीतकार भी अपने गीतों में इंस्टा का प्रयोग करने लगे हैं,इंस्टा से संबंधित कई पहाड़ी गीत पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और अब इसी कड़ी में वीरेंद्र पंवार और अनिशा रांगड़ का नया गीत बौ कु फैशन भी जुड़ गया है जो रिलीज़ होते ही श्रोताओं को खूब पसंद भी आ रहा है। 

पढ़े यह खबर : सिंगर धरम का एक और धमाका कुछ ही दिनों में वीडियो बना दर्शकों की पसंद,यहाँ देखें।

Rana Films Production के बैनर तले आज सुबह बौ कु फैशन नया गढ़वाली म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ गीत को वीरेंद्र पंवार और गणेश लसियाल ने लिखा है और इसे वीरेंद्र पंवार और मोहित जोशी ने संगीत से सजाया है,इसमें अनिशा रांगड़ और वीरेंद्र पंवार ने आवाज दी है।

पढ़ें यह खबर: ये गीत मिस कर दिया तो अब देखिए ,आपको फक्र होगा उत्तराखंड की इन आवाजों पर।

गीत वर्तमान हालातों पर बना हुआ है और देवर भाभी की खट्टी- मीठी नोंक झोंक पर आधारित है,फैशन और इंस्टा के बढ़ते ट्रेंड को गीत में दर्शाया गया है ,मॉडर्न जमाने के लोग भी अब मॉडर्न हो गए हैं और स्मार्टफोन के फीचर अब शहर हो या गाँव हर किसी को पता हैं,घस्येरी हो या पनेरी उन्हें इंस्टा के सारे फ़िल्टर पता हैं और ये भी जानती हैं कि आजकल कौनसा पहाड़ी गाना ट्रेंड कर रहा है।

पढ़ें यह खबर: लव बर्ड्स की प्लेलिस्ट में शामिल हुआ फूलों सी मुखड़ी गीत ,मिल गया वैलेंटाइन गिफ्ट।

इन दिनों गायकों को यूट्यूब व्यूज भी उतने मायने नहीं रखते जितने मायने ये रखता है कि कितने लोग उस गाने पर रील बना रहे हैं,बौ कु फैशन भी कुछ ऐसा ही दर्शाता है, और कुछ ही दिनों में ये गीत आपको रील्स पर धमाल मचाते हुए नजर आ जाएगा,वीडियो में सनोज रावत और मेघा खुगशाल मुख्य भूमिका में हैं ,दोनों ही कलाकार उत्तराखंडी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं एक तरफ जहाँ सनोज लम्बे समय से उत्तराखंड संगीत जगत से जुड़े हुए हैं वहीं मेघा ने सोशल मीडिया के जरिए फेम पाकर उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर दी है,वीडियो का निर्देशन अरुण फरासी ने किया है और इसे राहुल कठैत ने फिल्माया और सम्पादित किया है।

यहाँ देखिए वीडियो :

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version