उत्तराखंड संगीत जगत हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहा है,नए गीतकार और गायकों ने इंडस्ट्री में तहलका मचाया हुआ है किसी की आवाज लाजवाब है तो कोई अपनी लेखनी से श्रोताओं के दिलों में अपनी जगह बना रहा है,हाल ही में सिंगर धरम ने उत्तराखंड संगीत जगत में अपना पदार्पण किया था और अब लगातार हिट्स दिए जा रहे हैं,कुछ ही दिनों में धरम का नया गीत सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लग गया है,आइए जानते हैं इस गीत के बारे में।
पढ़ें यह खबर: ये गीत मिस कर दिया तो अब देखिए ,आपको फक्र होगा उत्तराखंड की इन आवाजों पर।
DHARMA PRODUCTION Uttarakhand के बैनर तले रिलीज़ हुआ कुमाउनी गीत ‘मेरी ब्योली ‘ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,गीत को धरम और अंजलि रमोला ने आवाज दी है,जब धरम ने उत्तराखंड संगीत जगत में कदम रखा था तो पहले गीत ‘मेरी सुवा’ के विमोचन पर वो काफी भावुक नजर आए और बोले कि ये एक सपने के साकार होने जैसा है और अब धरम अपनी अलग तरीके की आवाज और लेखनी से श्रोताओं की पसंद बन चुके हैं।
पढ़ें यह खबर: सगाई के बाद दिव्या नेगी का बड़ा धमाका ,वीडियो रिलीज़ होते ही चर्चाओं में।
मेरी ब्योली गीत को धरम ने ही लिखा है और ये एक खूबसूरत कुमाऊनी गीत है जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को शादी का प्रस्ताव देता है और उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों पर उसे घुमाने का वादा करता है,इस गीत में गढ़वाल और कुमाऊं का संगम हुआ है,धरम कुमाऊनी गीत गाते हैं वहीँ अंजलि रमोला गढ़वाल के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं,गढ़ कुमाऊ की एकता की मिशाल बन रहा ये गीत पूरे उत्तराखंडी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर : लव बर्ड्स की प्लेलिस्ट में शामिल हुआ फूलों सी मुखड़ी गीत ,मिल गया वैलेंटाइन गिफ्ट।
मेरी ब्योली गीत को वीरेंद्र पंवार ने संगीत दिया है और इस बार उनके संगीत में कुछ अलग ही बात झलक रही है,गीत को कुमाउनी टच देने का भरपूर काम किया गया है,वीडियो में भावना कांडपाल मुख्य भूमिका में हैं और धरम ने गीत को आवाज देने के साथ ही भावना के नायक के रूप में भी स्क्रीन पर जगह बनाई है,खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माए गए इस गीत को अजय भारती ने निर्देशित किया है और मुबारक ने कोरियोग्राफी की है।
पढ़ें यह खबर: शिवानी बनी मयाली बौजी ,दिल जीत रहा वीडियो ,देखें आप भी।
अजय भारती और मुबारक ने गायक को भी भरपूर स्टेप्स करवाए और दर्शकों को ये कमी महसूस नहीं होने दी कि धरम का मुख्य काम गीत को आवाज देना है,धरम भी स्क्रीन पर काफी सहज दिखे,भावना कांडपाल ने अपने हर गीत की भांति इस वीडियो में भी अपना जादू बरक़रार रखा।
अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो यहाँ देखिए ये वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।