सगाई के बाद दिव्या नेगी का बड़ा धमाका ,वीडियो रिलीज़ होते ही चर्चाओं में।

0
1166

हाल ही में उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री दिव्या नेगी की सगाई हुई सोशल मीडिया पर दिव्या के फैंस ने उन्हें खूब सारी बधाइयां भेजी और सगाई के बाद दिव्या का पहला म्यूजिक वीडियो भी रिलीज़ हो गया जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,धनराज शौर्य के गीतों की मुख्य अभिनेत्री रह चुकी दिव्या ने एक और म्यूजिक वीडियो से धमाल मचा दिया है,गुन्दक्यालि खुटि रिलीज़ होते ही दर्शकों का प्यार पा रहा है।

पढ़ें यह खबर : मोबाइल मिलते ही घरवाली फरार,दिगंबर कठैत ने बनाया शानदार वीडियो,जरूर देखें।

Gaura Music Production के बैनर तले धनराज शौर्य और दीपिका सिंह की आवाज में रिकॉर्ड गीत गुन्दक्यालि खुटि रविवार को रिलीज़ हुआ,धनराज और दीपिका की जोड़ी इससे पहले कई सुपरहिट गीत दे चुकी है,तराजू कु कांटू अभी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चल रहा है और ये गीत भी रिलीज़ होते ही श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।आशुतोष महरा ने गीत को शानदार संगीत से सजाया है।

पढ़ें यह खबर : कुमाउनी गीत रंगीलो पहाड़ा ने नेगी दा के गीत की याद दिला दी,देखें आप भी।

गुन्दक्यालि खुटि गीत को धनराज ने ही लिखा है और जितना सुन्दर इनका कंठ है इनकी कलम भी शानदार गीतों की रचना करती है,मखमली आवाज से हर बार श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाले धनराज का ये गीत भी उनकी हिट लिस्ट में शामिल होने जा रहा है,वीडियो में गौरा म्यूजिक प्रोडक्शन के निर्माता dp गोस्वामी और दिव्या नेगी मुख्य भूमिका में हैं दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर काफी खूबसूरत लग रही है।

पढ़ें यह खबर:  शिवानी बनी मयाली बौजी ,दिल जीत रहा वीडियो ,देखें आप भी।

वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन रोहन कापड़ी ने किया है और निर्देशन अंकुश सकलानी ने किया है,अंकुश एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं और अपने अनुभव से हर गीत को ख़ास बना देते हैं,जितने शानदार ये डांस स्टेप्स तैयार करते हैं उतनी ही मेहनत कलाकारों को भी करनी पड़ती है।

आप भी देखिए ये खूबसूरत वीडियो :

 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।