Vallentine पर देशभक्ति जगा गया Will You Marry Me वीडियो, देखिए वीडियो।

0

इन दिनों उत्तराखंडी संगीत में एक आवाज अपना जादू बिखेर रही है वो आवाज है युवा गायक विजय प्रकाश की जो हिट पे हिट दे रहे हैं,ठेठ पहाड़ी आवाज और अक्सर ट्रेंडिंग सॉन्ग देने वाले विजय का एक और गीत Will You Marry Me  आज सुबह रिलीज़ हुआ,कई दिनों से ये गीत सोशल मीडिया पर रील्स पर धमाल मचा रहा था और आज वैलेंटाइन वीक की शुरुआत पर इसका ऑफिसियल वीडियो भी रिलीज़ हो गया है।

पढ़ें यह खबर: सौरव मैठाणी के नए गीत पर संजू साक्षी का धिंगतालो ,वीडियो रिलीज़।

दगड़्या प्रोडक्शन के बैनर तले आज सुबह ‘ Will You Marry Me’ कुमाऊनी वीडियो रिलीज़ हुआ है,गीत को विजय प्रकाश ने लिखा है और संगीत Dj A Virus ने दिया है, विजय प्रकाश और अनिशा रांगड़ की आवाज में रिकॉर्ड गीत वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,वैलेंटाइन वीक के पहले दिन ही उत्तराखंड संगीत प्रेमियों को एक खूबसूरत गीत मिला है जिससे प्रेमी अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार कर कह सकें Will You Marry Me

पढ़ें यह खबर :  नए दौर में पुरानी यादों को ताजा करता साहब सिंह रमोला का ये गीत, वीडियो रिलीज़।

वीडियो में एक खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई है प्रवीन घिल्डियाल और ख़ुशी सेमवाल मुख्य भूमिका में हैं ,एक फौजी का जीवन कितना मुश्किल होता है इसकी झलक वीडियो में देखने को मिली,शानदार पहाड़ी लोकेशन पर फिल्माया गया ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,वीडियो में रवि डांगी ,मुकेश शर्मा और रश्मि बंडवाल सह-कलाकार की भूमिका में हैं।

पढ़ें यह खबर : मंजू नौटियाल और अरुण हिमेश की जुगलबंदी ने किया कमाल,वीडियो हुआ रिलीज़।

विजय प्रकाश के गीत वैसे तो डीजे पर धमाल मचाते हैं पर ये गीत थोड़ा अलग है इसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को शादी का प्रस्ताव देता है,और कहता है तू मेरी अनुष्का मैं तेरा कोहली वीडियो भी गीत के हिसाब से शानदार बना है और वैलेंटाइन वीक पर दर्शकों को देशभक्ति में डुबा रहा है,वीडियो का फिल्मांकन गौरव कौशल ने किया है कोरियोग्राफी और निर्देशन मैंडी नेगी ने किया है,वीडियो का कांसेप्ट दगड़्या प्रोडक्शन के निर्माता प्रवीन घिल्डियाल का ही है।

वीडियो के अंत में जारी है लिखा हुआ है तो दर्शकों को अगले भाग में पूरी कहानी का पता चलेगा फ़िलहाल आप इस वीडियो का आनंद लीजिए। 

यहाँ देखिए वीडियो : 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version