दानो को बयाल वीडियो देख डरे दर्शक,बोले ऐसा भी होता है क्या पहाड़ों में।

0
1928

उत्तराखंड का गीत संगीत अब नए स्तर पर पहुँच चुका है और स्थानीय भाषा के संगीत ने देश दुनिया को आकर्षित किया है,गढ़वाली ,कुमाउनी और जौनसारी भाषा में बने गीत अब अन्य भाषाई श्रोताओं को भी खूब पसंद आ रहे हैं,सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन ने उत्तराखंड के संगीत को भी नई पहचान दी है,इन दिनों वीडियो आने से पहले ही ऑडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं,ऐसा ही ट्रेंडिंग गीत आज सुबह हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ है।

पढ़ें यह खबर :  सौरव मैठाणी के नए गीत पर संजू साक्षी का धिंगतालो ,वीडियो रिलीज़।

हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले आज सुबह कुमाउनी म्यूजिक वीडियो ‘दानो को बयाल’ रिलीज़ हुआ,ये वीडियो रिलीज़ होते ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,जैसे कि अक्सर पहाड़ों के बारे में कहा जाता है कि पहाड़ों में आछरियों (परियों ) का वास होता है,इसी पर आधारित ये वीडियो दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।

पढ़ें यह खबर : मंजू नौटियाल और अरुण हिमेश की जुगलबंदी ने किया कमाल,वीडियो हुआ रिलीज़।

दानो को बयाल गीत को महेश कुमार ने लिखा और गाया है, और रोहित भंडारी ने इसे शानदार संगीत से तैयार किया है,वीडियो में हिमुली गीत फेम भावना कांडपाल और नीरज घुघतियाल मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन दिनेश शर्मा ने किया है और निर्देशन रोहित भंडारी ने किया है।

पढ़ें यह खबर : नीलम चंदोला की कला को मिली नई पहचान ,गैल्या थानेदार वीडियो रिलीज़।

दानो को बयाल कई मायनों में खास नजर आता है वीडियो में भावना एक शहरी लड़की की भूमिका में हैं जिसे गाँव में रहने वाला नीरज दानो (पहाड़ों) के बयाल (आछरी या कोई ऊपरी आत्मा) से सचेत करता है कि तुम परदेशी हो थोड़ा पहाड़ों में चटक रंगों के कपड़ों से परहेज करना यहाँ बयाल का खतरा होता है,और वो खतरा सच भी सामने आता है वीडियो काफी शानदार है और इसका संपादन वीडियो को काफी रोचक बनाता है।

वीडियो में नीरज और अमर बोरा ने सहकलाकारों की भूमिका निभाई है,तो चलिए आप भी दानो को बयाल वीडियो का आनंद लीजिए।

देखें पूरा वीडियो :

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।