नए दौर में पुरानी यादों को ताजा करता साहब सिंह रमोला का ये गीत, वीडियो रिलीज़।

0
689

उत्तराखंड संगीत जगत के मेलोडी किंग साहब सिंह रमोला के गीतों का श्रोता बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब भी इनके गीत रिलीज़ होते हैं श्रोता बड़ी दिलचस्पी से इन गीतों को सुनते हैं,वीसीडी ,सीडी के दौर में जब भी साहब सिंह रमोला की कोई नई कैसेट आती थी तो गाँव -गाँव के बाजारों में इन कैसेटों की खूब डिमांड हुआ करती थी,उस दौर में श्रोताओं को साहब सिंह की आवाज इतनी पसंद आती थी कि पहाड़ों में चलने वाली जीप टैक्सी पर भी आंख्यों की तीस, हैंसदी मुखड़ी लिखा होता था,अब डिजिटल दौर है तो इनकी आवाज का जादू आज भी बरकरार है बीते दिन ही पुरानी यादों को ताजा करता एक नए गीत ‘बिजुमा प्यारी ‘ रिलीज़ हुआ है। 

पढ़ें यह खबर : मंजू नौटियाल और अरुण हिमेश की जुगलबंदी ने किया कमाल,वीडियो हुआ रिलीज़।

साहब आकांक्षा ऑफिसियल चैनल से बीते दिन ‘बिजुमा प्यारी ‘ वीडियो गीत रिलीज़ हुआ,और श्रोताओं को पुराने गीतों की याद दिला दी,गीत को साहब सिंह रमोला एवं आकांक्षा रमोला ने लिखा है और इसमें विनोद चौहान ने संगीत दिया है,ठेठ पहाड़ी शब्दों का मिश्रण साहब के गीतों की विशेषता है,जो आज के दौर के श्रोताओं को पहाड़ी शब्दों से जोड़ती है।

पढ़ें यह खबर : किसी के छलके आँसू किसी ने छोड़ा कार्यक्रम,कहीं दब ना जाएं राजनीति में कला के सुर।

ऋषिकेश में फिल्माया गया ‘बिजुमा प्यारी ‘ वीडियो गीत स्क्रीन पर काफी खूबसूरत लग रहा है ,वीडियो में इंस्टाग्राम पर खूब नाम कमाने वाले अंकित खत्री और उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत में उभरती हुई अभिनेत्री मेघा खुगशाल मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो में जब साहब सिंह रमोला की एंट्री होती है तो गीत का नायक भी फीका लगने लग जाता है वही पुराना अंदाज और वही आवाज इस गीत को और भी खास बना रहा है।

पढ़ें यह खबर : फिल्म समीक्षा : भूले को राह दिखाती फिल्म संस्कार ,जैसा नाम वैसा किया काम।

वीडियो का फिल्मांकन सोनी कोठियाल ने किया है और वीडियो का निर्देशन अजय भारती ने किया है,अजय भारती की कोरियोग्राफी और निर्देशन में हमेशा कुछ ना कुछ नयापन देखने को मिलता है,अंकित भले ही सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हों लेकिन वीडियो गीतों में अभी और मेहनत की जरुरत नजर आती है वहीँ मेघा का डांस काफी शानदार है।वीडियो का संपादन अजय चौहान ने किया है।

लीजिए बिजुमा प्यारी गीत का आनंद लीजिए। 

 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।