उत्तराखंडी गीत संगीत की दुनिया में हर दिन गीत रिलीज़ होते हैं और श्रोताओं को हर प्रकार के गीत सुनने को मिलते हैं,श्रोता भी अपनी पसंद के गीतों को खूब प्यार देते हैं और उत्तराखंडी गीतों को आज पूरी दुनिया पसंद कर रही है,ऐसा ही एक नाम है मंजू नौटियाल जो अक्सर चर्चाओं में रहती हैं,अलग तरह के कांसेप्ट और श्रोताओं की जुबान पर एकदम से चढ़ने वाले गीतों में मंजू नौटियाल का नाम उच्च श्रेणी में आता है,ऐसा ही एक खूबसूरत गीत बीते दिन रिलीज़ हुआ जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: किसी के छलके आँसू किसी ने छोड़ा कार्यक्रम,कहीं दब ना जाएं राजनीति में कला के सुर।
सारंग फिल्म्स के बैनर तले ‘ओ मेरी सुवा ‘ वीडियो गीत रिलीज़ हुआ है इस गीत को धर्मेश सागर ने लिखा है और अरुण हिमेश और मंजू नौटियाल ने इस गीत को आवाज दी है,जय कुड़ियाल के शानदार संगीत से सजे गीत को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है।
पढ़ें यह खबर : नीलम चंदोला की कला को मिली नई पहचान ,गैल्या थानेदार वीडियो रिलीज़।
ओ मेरी सुवा एक खूबसूरत लव सॉन्ग है जितनी खूबसूरती से धर्मेश सागर ने इस गीत को लिखा है उतना ही खूबसूरत अरुण और मंजू ने इस गीत को गाया भी है,एक तरफ जहाँ मंजू नौटियाल के गीत डीजे पर अपनी धाक जमाते हैं वहीँ अरुण हिमेश लम्बे अरसे से उत्तराखंड संगीत को अपनी आवाज दे रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: राकेश पंवार ने पुराने गीत को दिया नया फ्लेवर,याद आएगा एल्बम का जमाना।
वीडियो में धर्मेंद्र नेगी बबलू और दीक्षा तोमक्याल मुख्य भूमिका में हैं ,वीडियो का फिल्मांकन एवं निर्देशन अरुण हिमेश ने ही किया और जयदेव मिनान ने वीडियो का संपादन किया है ,बबलू नेगी और दीक्षा की जोड़ी स्क्रीन पर काफी शानदार नजर आई,दीक्षा पहाड़ी परिधानों में खूबसूरत पहाड़ी बाँद नजर आई तो वहीँ बबलू नेगी की भी स्क्रीन पर दमदार वापसी हुई है,खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुए इस वीडियो गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं
यहाँ देखिए वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।