जब कोई बेटी ऐसा काम कर लेती है जो कोई बेटा नहीं कर पाता तो एक कहावत अक्सर सुनने को मिलती है ‘मारी छोरी छोरों से कम है क्या ‘ऐसा ही कुछ किया है भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिया जो अब तक भारतीय पुरुष टीम नहीं कर पाई थी,India Womens टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट में उच्तम स्कोर 435 खड़ा कर दिया जो कि भारतीय टीम का अब तक का सर्वेश्रेष्ठ स्कोर है।
पढ़ें यह खबर : फिल्म समीक्षा : भूले को राह दिखाती फिल्म संस्कार ,जैसा नाम वैसा किया काम।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच IDFC First Bank तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज चल रही थी जिसमें मेजबान भारत ने मेहमान आयरलैंड को 3 -0 से शिकस्त दी,इन तीन मैचों की सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दर्शाया कि उनका दबदबा अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में कितना है,आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में India Womens ने भारतीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए।
पढ़ें यह खबर : राकेश पंवार ने पुराने गीत को दिया नया फ्लेवर,याद आएगा एल्बम का जमाना।
राजकोट में दूसरे वनडे मैच में India Womens ने अपना सर्वाधिक स्कोर 370 बनाया और उसके बाद तीसरे वनडे में वो कारनामा किया जो अब तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम नहीं कर पाई,तीसरे वनडे में IW ने आयरलैंड के खिलाफ 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जो कि भारतीय क्रिकेट में अब तक का उच्चतम स्कोर है,कफ्तान स्मृति मंधाना ने मात्र 70 गेंदों में शतक जड़ दिया और भारतीय महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया,स्मृति ने 80 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली और प्रीतिका रावल ने 154 रनों की पारी खेली।
पढ़ें यह खबर : धनराज का नया गीत रिलीज़ होते ही चर्चाओं में, खूब जमी नागेंद्र मिनी की जोड़ी।
महिला क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट में चौथा उच्तम स्कोर बनाया है इससे पहले Nz Womens के नाम 491 ,455 और 440 रनों का रिकॉर्ड है अब भारतीय महिला टीम चौथे पायदान पर पहुँच चुकी है लेकिन भारतीय महिला टीम ने भारतीय क्रिकेट का उच्तम स्कोर बनाया है भारतीय पुरुष टीम ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 418 रन बनाए थे जो रिकॉर्ड अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तोड़ दिया है।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।