उत्तराखंड के संगीत जगत में कई ऐसे कलाकार हैं जिनको भले ही कोई नाम से ना जानता हो लेकिन उनके गीत श्रोताओं के दिलों में बसे हुए हैं,कई साल पहले एक एल्बम आई थी ‘सुधा भैस्यांण’ जो काफी सुपरहिट हुई इस एल्बम के लगभग सभी गीत सुपरहिट रहे इस एल्बम के गायक हैं राकेश पंवार जो एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं क्योंकि सुपरहिट गीत ‘सुधा भैस्यांण’ का पार्ट 2 रिलीज़ हो चुका है।
पढ़ें यह खबर : धनराज का नया गीत रिलीज़ होते ही चर्चाओं में, खूब जमी नागेंद्र मिनी की जोड़ी।
राकेश पंवार के नाम कई सुपरहिट गीत हैं जिनमें ‘सुधा भैस्यांण’ , दिल तोडिगे अंजलि, झाँपा बखरवाळी, जैसे कई गीत शामिल हैं लेकिन जो एल्बम के दौर में राकेश पंवार का जादू था और वो समय के साथ कम होता गया हालांकि इस बीच राकेश ने कई गीत गाए लेकिन वो श्रोताओं को ज्यादा पसंद नहीं आ पाए,अब अपने सुपरहिट गीत ‘सुधा भैस्यांण’ को लेकर एक बार फिर श्रोताओं की यादों को ताजा कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर : इन्दर आर्य की लिस्ट में एक और गीत शामिल,तेरो झुमका कर रहा ट्रेंड।
राकेश पंवार एक बेहतरीन गायक और गीतकार हैं और हर प्रकार के गीत उत्तराखंड के संगीत जगत को दिए हैं चाहे डीजे पैटर्न का गीत झूली जालु झूला हो या खुदेड़ गीत तू होली बीरा या खुदैनी ना रेइ जैसे गीत हों इन गीतों को श्रोताओं ने खूब पसंद किया,अब अंजलि 2 और झाँपा बखरवाली 2 के बाद ‘सुधा भैस्यांण’ 2 रिलीज़ कर चुके हैं, Gaura Music Production के बैनर तले ये वीडियो गीत रिलीज़ हुआ है।
पढ़ें यह खबर : रिलीज़ हुआ दर्शन फर्स्वाण का नया गीत, कांसेप्ट ने किया दर्शकों को निराश।
सुधा भैस्यांण 2 वीडियो गीत में DP Goswami और रूचि रावत मुख्य भूमिका में हैं ,कई दर्शकों को ये गीत यादें ताजा करने वाला है वहीँ कई दर्शक ये भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि एक ही धुन को बार-बार सुनकर मन ऊब गया है,एक तरफ जहाँ उत्तराखंड संगीत जगत में बिना सर पैर के कई गीत वायरल हो जाते हैं वहां ऐसे गीतों को सुनने वाले श्रोता कम ही मिल पाते हैं,राकेश की मधुर आवाज और राकेश भट्ट और पवन गुसाईं का शानदार संगीत इस गीत को कर्णप्रिय बनाता है।
पढ़ें यह खबर : साल का पहला धमाका संजय भंडारी के नाम , वैसलीन लगाले रिलीज़ होते ही चर्चाओं में।
राकेश पंवार निरंतर अपने गीतों को लेकर श्रोताओं के बीच आते हैं अब देखना होगा कौनसा गीत उन्हें एक बार फिर वहीँ एल्बम वाला दौर में लेकर जाता है जब निहोन्या रेशमा गीत डीजे पर श्रोताओं को खूब झुमाता था,इस वीडियो को दीपक रावत ने फिल्माया है और नरेश खत्री और दीपक शर्मा ने निर्देशन किया है।
फ़िलहाल आप इस वीडियो का आनंद लीजिए।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।