उत्तराखंड संगीत जगत में दर्शन फर्स्वाण ने अपनी आवाज से अलग छाप छोड़ी है ,चाहे पारम्परिक गीत हों या डीजे गीत दोनों ही पैटर्न पर दर्शन ने लाखों श्रोताओं को अपनी आवाज का दीवाना बनाया है,झुमकी ,मोतिमा ,हे नंदा ,झम का झोला जैसे कई गीत श्रोताओं की जुबान प चढ़े हुए हैं,हाल ही में इनका नया गीत रिलीज़ हुआ है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर : इन्दर आर्य की लिस्ट में एक और गीत शामिल,तेरो झुमका कर रहा ट्रेंड।
Lok Ularya Dhun के बैनर तले दर्शन फर्स्वाण की आवाज में ‘आछरी’ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,गीत को Lb Shivam Bhatt ने काफी शानदार लिखा है और अपनी लेखनी से हर बार की तरह श्रोताओं को मोहित करने का काम बखूबी किया है,गीत का संगीत सुशांत मोहन ने तैयार किया है,ये गीत एक चैती गीत है जो आछरी (परियों ) पर आधारित है,इनसे आधारित उत्तराखंड में कई लोककथाएं प्रचलित हैं जिनमें जीतू बगड्वाल की लोककथा सर्वविदित है कि एक वीर भड़ की सुंदरता से मोहित होकर स्वर्ग की परियों ने उन्हें मोहित कर दिया था।
पढ़ें यह खबर : उत्तराखंड: शुभम सेमवाल की नई फिल्म “खोली का गणेश” 31 जनवरी को होगी रिलीज
आज भी जीतू बगड्वाल की लोककथा लोकगीतों के माध्यम से सुनने को मिलती है,इसी लोककथा को दर्शाता ये आछरी गीत रिलीज़ हुआ है,गीत की रचना काफी शानदार हुई है दर्शन फर्स्वाण की आवाज ने गीत को और भी मधुर बना दिया है लेकिन एक चीज जो दर्शकों को जरूर खली वो है गीत का निर्देशन इस तरह का कांसेप्ट दर्शक पहले भी देख चुके हैं,अमित सागर का सुपरहिट गीत चैत्वाली भी इसी तरीके का था,निर्देशक अरविन्द सेमवाल अगर अलग तरीके से इस वीडियो को दर्शाते तो जरूर कुछ नयापन आता।कहीं ना कहीं इस वीडियो के कांसेप्ट का श्रेय विजय भारती और सोहन चौहान को जाता है जो ये कांसेप्ट पहले ही दर्शा चुके हैं।
पढ़ें यह खबर : केशर पंवार: एक और बार श्रोताओं के दिलों पर राज करने के लिए तैयार!
वीडियो में मुख्य भूमिका में आकाश नेगी बंटी हैं जो कि स्क्रीन पर जीतू बगड्वाल से कम नजर नहीं आए ,आछरियों के किरदार मैं रूचि रावत,साक्षी काला ,अनुष्का पंवार, अंजलि पंवार ,तनीषा झिंक्वाण ,किरण भंडारी काफी खूबसूरत नजर आई,वीडियो का फिल्मांकन शुभम कैंतुरा एवं शिवम् भट्ट ने किया है ,वीडियो का संपादन डिजिटल ड्रीम्स एकडमी ने किया है।
ये वीडियो आपको कैसा लगा जरूर हम तक अपनी राय पहुंचाएं।
यहाँ देखिए वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करेंSak