इन्दर आर्य की लिस्ट में एक और गीत शामिल,तेरो झुमका कर रहा ट्रेंड।

0
296

उत्तराखंड के गीतों को पूरी दुनिया तक पहुँचाने वाले इन्दर आर्य का नया गीत ‘तेरो झुमका ‘रिलीज़ होते ही खूब धमाल मचा रहा है,लहंगा ,शरारा के बाद अब इन्दर की लिस्ट में झुमका भी शामिल हो चुका है,AR Music Production के बैनर तले तेरो झुमका म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है।

पढ़ें यह खबर : साल का पहला धमाका संजय भंडारी के नाम , वैसलीन लगाले रिलीज़ होते ही चर्चाओं में।

AR Music Production के बैनर तले तेरो झुमका म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है रिलीज़ होते ही इन्दर आर्य का जादू चलने लगा है महज दो ही दिनों में ये गीत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है,गीत को गणेश आर्य ने लिखा है और रोहित भंडारी ने संगीत से सजाया है,MR Dope ने गीत को मिक्स मास्टर किया है।

पढ़ें यह खबर : केशर पंवार: एक और बार श्रोताओं के दिलों पर राज करने के लिए तैयार!

वीडियो में मुख्य भूमिका में राहुल भट्ट और उमंग कराकोटि हैं वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन दिनेश शर्मा ने किया है और पंकज आर्य ने वीडियो को कोरियोग्राफ किया है,इन्दर आर्य के अधिकांश डीजे पैटर्न पर बने होते हैं और ये गीत भी उनके लगेंगे सीरीज और गुलाबी शरारा की तरह ही खूब धमाल मचा रहा है।

पढ़ें यह खबर : मिलन आज़ाद की साल के अंत में जबरदस्त एंट्री, नया गीत मचा रहा धमाल।

वीडियो में मुख्य भूमिका में रहे राहुल भट्ट काफी सुपरहिट सॉन्ग दे चुके हैं वहीँ उमंग कुमाउनी परिधानों में काफी खूबसूरत नजर आई,पंकज की कोरियोग्राफी अच्छी है दोनों ही कलाकारों के जबरदस्त डांस स्टेप्स देखने को मिले।रोहित भंडारी ने शानदार म्यूजिक तैयार किया है और श्रोताओं को उनके संगीत पर थिरकने पर मजबूर कर दिया है तो देखिए ये वीडियो।

यहाँ देखिए वीडियो :

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।