वीरेंद्र राजपूत का ये म्यूजिक वीडियो पहाड़ पर पूरी फिल्म जैसा है,देखिए आप भी।

0

उत्तराखंड संगीत जगत में कुछ आवाजें ऐसी हैं जो सदाबहार हैं ,उन्हीं में से एक आवाज है गढ़गायक वीरेंद्र राजपूत की आवाज,हर बार इनकी आवाज सुनते ही ताजगी का अहसास होता है,आज सुबह ही उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र राजपूत का नया गीत ‘हिट मेरी चंद्रा ‘ रिलीज़ हुआ है,जिसे एक अच्छा संगीत प्रेमी बार -बार सुनना पसंद करेगा। 

पढ़ें यह खबर : मिलन आज़ाद की साल के अंत में जबरदस्त एंट्री, नया गीत मचा रहा धमाल।

Bhana Music के बैनर तले ‘हिट मेरी चंद्रा ‘ गीत वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,गीत को मुकेश हटवाल ने लिखा है और इसे वीरेंद्र राजपूत ने आवाज दी है,इस गीत को संगीत से राकेश भट्ट और पवन गुसाईं ने सजाया है,गीत में सुभाष पांडे की रिदम है,वीडियो में अजय सोलंकी और माही रावत मुख्य भूमिका में हैं। वीडियो का फिल्मांकन और संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है और निर्देशन सैंडी गुसांईं ने किया है ,दीपक शर्मा,मोनिका ,कृष ने सहकलाकार की भूमिका निभाई है।

पढ़ें यह खबर : हे भाना म्यूजिक वीडियो रिलीज़,कलाकारों ने किए जबरदस्त स्टेप्स।

गीत को जितनी खूबसूरती से मुकेश हटवाल ने लिखा है उतना ही मधुर वीरेंद्र राजपूत की आवाज ने इस गीत को बना दिया,गीत पूर्ण रूप से पहाड़ पर केंद्रित है और एक गाँव में क्या-क्या गतविधियां होती हैं उसका जिक्र गीत में किया गया है,अगर कोई पहाड़ से बाहर का दर्शक भी इस वीडियो को देखेगा तो उसे पहाड़ के जीवन की झलक 6 मिनट में ही दिख जाएगी।

पढ़ें यह खबर : फिल्म समीक्षा : रत्तब्याण गढ़वाली फिल्म मनोरंजन नहीं बल्कि समाज को प्रेरणा देगी।

गढ़गायक वीरेंद्र राजपूत के गीत को सैंडी गुसाईं ने शानदार निर्देशित किया है और गीत के हर पहलु पर बारीकी से काम किया एक म्यूजिक वीडियो में एक पूरे गाँव को दर्शाना काबिलेतारीफ है वीडियो में स्कूल के बच्चे भी हैं,गाँव में खटाई का आनंद भी लिया जा रहा है ,पांडव लीला की झलक है ,बुजुर्ग भी हैं तो घस्येरी भी हैं,गाँव की यादें ताजा करने के लिए और क्या चाहिए,वीडियो में अजय सोलंकी और माही की जोड़ी शानदार नजर आ रही है,और अजय ने अपनी चंद्रा को बखूबी पहाड़ के दर्शन कराए ,देवेंद्र नेगी का फिल्मांकन वीडियो को और भी ख़ास बनाता है,माही पारम्परिक परिधानों में काफी खूबसूरत लगी,दीपक शर्मा ने सहकलाकार की भूमिका को पूर्ण किया।

पढ़ें यह खबर : फिल्म समीक्षा : कारा एक प्रथा फिल्म को लम्बे समय तक याद रखेंगे दर्शक ,जानिए क्यों।

गढ़गायक वीरेंद्र राजपूत के गीत अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं कभी पल्या गौं की सुर्जा ,कभी जमुना प्यारी तो कभी मैसणी भूली ना जेई जैसे कई गीत वायरल होते रहते हैं,इनकी आवाज में श्रोताओं को हर फ्लेवर के गीत सुनने को मिलते हैं,इतने लम्बे समय से श्रोताओं की पसंद बने वीरेंद्र राजपूत के गीत जब भी रिलीज़ होते हैं तो दर्शक बड़ी रूचि से इन गीतों को देखते हैं।

अब आप आगे वीडियो खुद ही देख लीजिए और बधाई भेजिए इतने सुन्दर गीत को बनाने वाली पूरी टीम को। 

यहाँ देखिए वीडियो :

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version