मिलन आज़ाद की साल के अंत में जबरदस्त एंट्री, नया गीत मचा रहा धमाल।

0
317

उत्तराखंडी गीत संगीत की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ धमाल मचता रहता है,लम्बे अरसे से उत्तराखंड संगीत जगत में अपने गीतों से अलग पहचान बनाने वाले युवा गायक एवं गीतकार मिलन आज़ाद का नया गीत रिलीज़ हो गया है।लम्बे अरसे से श्रोता मिलन आज़ाद के गीतों का इंतजार कर रहे थे लेकिन साल के अंत में नया गीत श्रोताओं के बीच आ चुका है।

पढ़ें यह खबर : हे भाना म्यूजिक वीडियो रिलीज़,कलाकारों ने किए जबरदस्त स्टेप्स।

Np Films के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो ‘झुमक्याली बाना ‘ रिलीज़ हुआ है,इस गीत को मिलन आज़ाद ने लिखा एवं गाया है ,गीत गढ़वाली है लेकिन मिलन ने इसे जौनसारी पैटर्न पर तैयार किया है,गीत की रचना, गायन के साथ ही इसमें संगीत भी मिलन आज़ाद ने ही दिया है।

पढ़ें यह खबर : जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी गढ़वाली फिल्म ‘घपरोल ‘ नया वीडियो हुआ रिलीज़।

वर्ष 2024 की विदाई पर ये गीत दर्शकों के लिए Np Films का तौहफा है ,वीडियो में अभिषेक भट्ट और ईशा छेत्री मुख्य भूमिका में हैं,दोनों ही कलाकारों के डांसिंग स्टेप्स काफी जानदार हैं,इस वीडियो को अभिषेक भट्ट ने ही कोरियोग्राफ किया है ,वीडियो का फिल्मांकन और संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है,उत्तराखंड के बेहतरीन फ़िल्मकार नागेंद्र प्रसाद अपने प्रोजेक्ट्स से हर बार दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ जाते हैं।

पढ़ें यह खबर : फिल्म समीक्षा : कारा एक प्रथा फिल्म को लम्बे समय तक याद रखेंगे दर्शक ,जानिए क्यों।

मिलन आज़ाद एक बेहतरीन गायक तो हैं ही इनकी लेखनी भी कमाल की होती है ,लम्बे अरसे से मिलन आज़ाद के गीत सुनने को नहीं मिल रहे थे लेकिन इस गीत से मिलन आज़ाद ने इस गीत से जबरदस्त वापसी की है,गढ़वाली गीत को जौनसारी पैटर्न में ढालकर इसे डीजे सॉन्ग बना दिया।

यहाँ देखिए वीडियो :

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।