अनीता आर पंवार का ये गीत सभी पहाड़नों को डेडिकेट,आप भी देखिए।

0
208

जब बात पहाड़ों की होती है तो दिमाग में एक खूबसूरत तस्वीर बनती है और वहां के ऊँचे-ऊँचे पहाड़ ,मखमली बुग्यालों, नदियों ,झरनों का ख्याल आता है,इसके साथ ही रीति रिवाज ,रहन सहन और लोगों का चित्र भी सामने आ जाता है,पहाड़ी लोग जब अपने परिधानों में सजते हैं तो प्रकृति उनकी सुंदरता को और बढ़ा देती है,जब बात पहाड़ों की हो तो पहाड़न को कौन भूल सकता है ऐसी ही खूबसूरती का अहसास कराता एक म्यूजिक वीडियो ‘बाँद लागूं रे ‘ आज सुबह ही रिलीज़ हुआ है। 

पढ़ें यह खबर : डीके आर्या का बेहद खूबसूरत गीत रिलीज, यहां देखें वीडयो

Anita R Panwar Offical चैनल से Baand Lagun Re म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,इस गीत को जय कुड़ियाल ने लिखा है एवं संगीत से सजाया है ,अनीता पंवार की आवाज में रिकॉर्ड इस गीत को श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं,एक पहाड़न अपने श्रृंगारों का वर्णन इस गीत में कर रही है।

पढ़ें यह खबर : भारतीय सिनेमा को बड़ा झटका ऑस्कर की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज।

जय कुड़ियाल के शानदार शब्दों से लिखा ये गीत एक पहाड़ी बाँद की खूबसूरती और उसके श्रंगार पर आधारित है और महिलाओं के जो भी रूप सज्जा के श्रंगार होते हैं उसके जरिए पहाड़न बता रही है कि जब मैं ये पहनूंगी और भी सुन्दर दिखूंगा,अनीता आर पंवार ने इसे काफी खूबसूरती से गाया है।

पढ़ें यह खबर : फिल्म रिव्यु :गढ़वाल कुमाऊं को एक करती फिल्म ‘गढ़-कुमौं ‘ बन गई मिसाल।

कशिष टम्टा वीडियो में मुख्य भूमिका में हैं और पहाड़ी परिधानों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं,वीडियो की कोरियोग्राफी पंकज आर्य ने की है और दिनेश शर्मा ने वीडियो का फिल्मांकन और संपादन किया है।

आप भी इस खूबसूरत गीत का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।