गर्व की बात : गढ़वाली फिल्म रिखुली का इटली फिल्म फेस्टिवल में जलवा,तीन अवार्ड किए अपने नाम।

0
276

उत्तराखंड फिल्म जगत लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है,उत्तराखंड के परिवेश पर बनी फिल्मों की आज दुनिया सराहना कर रही है,हाल ही में इटली के फिल्म फेस्टिवल Sipontum Arthouse International Film Festival (SAIFF) में उत्तराखंड की फिल्म ‘रिखुली ‘ ने तीन अलग-अलग श्रेणियों में अवार्ड जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है,ये फिल्म फ़रवरी माह में देहरादून, कोटद्वार में रिलीज़ हुई थी और उसके बाद देशभर के अलग-अलग शहरों में इसका प्रदर्शन किया गया था।

पढ़ें यह खबर :  धनराज सीमा की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज़,पुरुषोत्तम ,पूजा की जमी जोड़ी।

SAIFF हर वर्ष सालभर में रिलीज़ हुई विभिन्न भाषाओँ की फिल्मों को पुरस्कार देता है और इस वर्ष की उत्कृष्ट फिल्मों में उत्तराखंड की फिल्म ‘रिखुली’ ने अपना दबदबा कायम किया है,इस फिल्म ने अलग -अलग श्रेणियों में तीन अवार्ड जीते हैं जो उत्तराखंड फिल्म जगत के लिए गर्व की बात है।रिखुली अस्सी के दशक की एक कहानी है और इसका अधिकांश फिल्मांकन चमोली के दशोली क्षेत्र अंतर्गत स्यूंण गांव में हुआ है।

पढ़ें यह खबर: बच्चे स्कूल नहीं जाते अब क्यों नहीं जाते इस वीडियो ने बता दिया,देखिए ये जबरदस्त वीडियो।

फिल्म एक नॉन कमर्शियल फिल्म है ना ही इसमें कोई बड़ा कलाकार है और ना ही कोई धूम धड़ाका ,उत्तराखंड की मूल कहानी और मुख्य किरदार लच्छी (रिखुली ) जिसका चेहरा रिख यानि भालू जैसा है या एक ऐसी लड़की जिसे समाज लाटी कहता है उसके मन के भी कुछ भाव होते हैं उसी के जीवन और पहाड़ों में व्याप्त कुरीतियों ,अन्धविश्वास को दर्शाती ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी,इस फिल्म ने उत्तराखंड फिल्म जगत में नया आयाम स्थापित किया और ये बतलाया कि फिल्में मात्र मनोरंजन के लिए नहीं होती हैं उसमें हमारे समाज को भी दिखाया जा सकता है,फिल्म के अधिकांश कलाकार वो हैं जिन्होंने कभी कैमरा तक नहीं देखा,चमोली में शूट हुई इस फिल्म के अधिकांश किरदार भी उसी क्षेत्र के हैं।

पढ़ें यह खबर: पहली जौनसारी फिल्म ‘मेरे गांव की बाट ‘ पहले दिन हॉउसफुल,पहुंचे कई दिग्गज।

सिपोंटम आर्थोज़ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शरद ऋतु के विजेताओं में रिखुली (Rikhuli) फिल्म को तीन अवार्ड मिले हैं जिनमें Best Screenplay (सर्वश्रेष्ठ पटकथा)का अवार्ड जगत किशोर गैरोला ,Best Cinematographerसर्वश्रेष्ठ छायाकार) का अवार्ड गोविन्द नेगी एवं Best actress(सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री) का अवार्ड कामिनी को मिला जिन्होंने रिखुली की भूमिका निभाई।इससे पहले स्वीडन फिल्म फेस्टिवल में भी ‘रिखुली’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिल चुका है।

45859-2-90-5000-proud-talk-garhwali-film-rikhulis-jalwa-at-italy-film-festival-won-three-awards

रिखुली फिल्म को अंतराष्ट्रीय स्तर पर छायाकार गोविन्द नेगी ने हर्ष का विषय बताया, हिली न्यूज़ की तरफ से रिखुली फिल्म की पूरी टीम का साधुवाद एवं बधाई जिन्होंने अंतराष्ट्रीय पटल पर उत्तराखंड फिल्म जगत का नाम रोशन किया।

पढ़ें यह खबर : धनराज सीमा की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज़,पुरुषोत्तम ,पूजा की जमी जोड़ी।

यहाँ देखिए ट्रेलर :

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।