बीते दिन हमने आपको खबर दी थी कि युवा गायिका सीमा पंगरियाल को भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने सावित्री बाई फुले अवार्ड से नवाजा था अभी बधाइयों का सिलसिला जारी ही है कि इस बीच उनका नया गीत पैंडी-पैंडी आँखि रिलीज़ हो गया,धनराज शौर्य और सीमा की जुगलबंदी में एक और गीत श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर : युवा गायिका सीमा पंगरियाल ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान,दिल्ली में मिला अंतराष्ट्रीय सम्मान।
Sargam Music Official के बैनर तले धनराज शौर्य और सीमा पंगरियाल की आवाज से सजा नया म्यूजिक वीडियो ‘पैंडी पैंडी आँखि ‘ रिलीज़ हुआ है,गीत को राकेश भट्ट ने संगीत से सजाया है,वीडियो में पुरुषोत्तम जेठुड़ी और पूजा राणा मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन सोनी कोठियाल और निर्देशन विजय भारती ने किया है और संपादन का काम नवी बर्थवाल ने किया है।
पढ़ें यह खबर: बच्चे स्कूल नहीं जाते अब क्यों नहीं जाते इस वीडियो ने बता दिया,देखिए ये जबरदस्त वीडियो।
गीत की रचना धनराज शौर्य ने की है और अपने चिर-परिचित अंदाज में कंपोज़ किया है,धनराज और सीमा दोनों ही अपनी पारम्परिक शैली के गीतों के लिए जाने जाते हैं और इनकी आवाज की मिठास हर गीत में देखने को मिलती है,वीडियो में पुरुषोत्तम जेठुड़ी और पूजा राणा ने जबरदस्त डांस स्टेप्स किए हैं,फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके पुरुषोत्तम लम्बे अरसे बाद किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आए हैं और वापसी दमदार रही है विजय भारती के निर्देशन में तैयार ‘पैंडी पैंडी आँखि दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर : महेंद्र सिंह धोनी ने लगाए पहाड़ी गीतों पर ठुमके,वीडियो हो रहा वायरल।
धनराज ने ठेठ पहाड़ी शब्दों के मिश्रण से गीत की रचना की है,दो प्रेमियों के बीच की तकरार को गीत में पिरोया गया है और राकेश भट्ट का संगीत आपको जरूर थिरकाएगा,ऐसे ही गीतों के लिए धनराज जाने जाते हैं,धनराज और सीमा की जुगलबंदी में कई गीत रिलीज़ हुए हैं जिन्होंने श्रोताओं ने खूब पसंद किया है।
पढ़ें यह खबर : पहली जौनसारी फिल्म ‘मेरे गांव की बाट ‘ पहले दिन हॉउसफुल,पहुंचे कई दिग्गज।
यहाँ देखिए वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।