बच्चे स्कूल नहीं जाते अब क्यों नहीं जाते इस वीडियो ने बता दिया,देखिए ये जबरदस्त वीडियो।

0
272

उत्तराखंड गीत संगीत का स्तर दिनों दिन बढ़ रहा है और आज उत्तराखंड का संगीत सीमाओं में बंधकर नहीं रह गया है बल्कि वैश्विक स्तर पर पहुँच गया है, गाना रिलीज़ होते ही देश दुनिया के लोग पहाड़ी गीतों पर थिरकने लग जाते हैं,कुछ गीत होते हैं जो सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं वहीँ कुछ गीत समाज को एक सन्देश देने का भी काम करते हैं ऐसा ही एक नया गीत ‘स्कूल नी जान्दू ‘ रिलीज़ हुआ है जो एक पिता और पुत्र के बीच का खूबसूरत संवाद है।

45839-2children-do-not-go-to-school-this-video-tells-why-they-do-not-go-watch-this-amazing-video

पढ़ें यह खबर : जौनसारी फिल्म को अपलोड करना पड़ा महंगा,तीन चैनलों पर दर्ज हुई FIR, पढ़ें पूरी खबर।

Kathaith Production के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो स्कूल नी जान्दू’ रिलीज़ हुआ है ,इस गीत को राजेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र पंवार ,गणेश लसियाल ने लिखा है और इसे वीरेंद्र पंवार और ऋतिक कुमार ने आवाज दी है,वीरेंद्र पंवार ने इसमें बेहतरीन संगीत दिया है,वीडियो में दिगम्बर कठैत और आयुष्मान उनियाल मुख्य भूमिका में हैं, वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है और निर्देशन का जिम्मा खुद दिगम्बर कठैत ने ही संभाला है।

पढ़ें यह खबर : पंकज अनिशा के गीतों ने मचा दिया धमाल,नया गीत हो रहा वायरल। 

पिता पुत्र के संवादों पर आधारित ये गीत घर- घर की कहानी है जब बच्चे स्कूल जाने की आना कानि करते हैं और ना जाने के बहाने ढूंढ़ते हैं ,ये गीत थोडा उससे आगे है इसमें बच्चा अपने पिता से वो सब बातें बताता है कि वो स्कूल क्यों नहीं जाना चाहता और उसका पिता उसे समझाता है जो हर एक पिता अपने बच्चों को समझाता है कि पढाई का जीवन में कितना महत्त्व है और एक पिता कितनी मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाता लिखाता है जिससे वो जीवन में कामयाब हो सकें, ये वीडियो बच्चों को खूब पसंद आ रहा है और उसके साथ ही जो लोग अब पिता बन चुके हैं तो उन्हें भी अपने स्कूल के दिनों की याद दिला रहा है।

पढ़ें यह खबर :  ब्यूटी प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेसडर बने उत्तराखंडी गीत,अब नेल पोलिस गीत हुआ रिलीज़।

पूरी वीडियो देखिए आपको आनंद आएगा।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।