पहली जौनसारी फिल्म ‘मेरे गांव की बाट ‘ पहले दिन हॉउसफुल,पहुंचे कई दिग्गज।

0
45808-2the-first-jaunsari-feature-film-mere-gaon-ki-baat-is-running-housefull-many-celebrities-arrived-on-the-first-day

5 दिसम्बर को उत्तराखंड फिल्म जगत ने नया इतिहास रचा,43 साल पुरानी फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार जौनसारी फीचर फिल्म ‘ मेरे गांव की बाट’ बड़े परदे पर रिलीज़ हुई,देहरादून के सेन्ट्रियो मॉल में लगी पहली जौनसारी फिल्म को लेकर जौनसार-बावर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला,पहला शो हॉउसफुल रहा,जौनसार बावर के दर्शक अपनी पारम्परिक वेश-भूषा में इतिहास के साक्षी बने,फिल्म देखने वालों में उत्तराखंड संगीत जगत के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी,पदमश्री प्रीतम भरतवाण,स्वरकोकिला मीना राणा सहित कई सिनेमा प्रेमी शामिल हुए।फिल्म पलायन पर केंद्रित है और जौनसार बावर की संस्कृति को झलकाती है,फिल्म को राजेश रतूड़ी ने फिल्माया है,फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और रविवार तक के सभी शो हॉउसफुल हो चुके हैं। 

पढ़ें यह खबर:  पहली जौनसारी फिल्म का सीएम धामी ने किया प्रोमो लॉन्च,5 दिसम्बर को होगी रिलीज़।

Sumikal Production के बैनर तले बनी पहली जौनसारी फीचर फिल्म ‘मेरे गांव की बाट ‘ उत्तराखंड सिनेमा जगत में नया विस्तार करेगी इसका नजारा कल देहरादून के सेन्ट्रियो मॉल में देखने को मिला,पहला शो जौनसार-बावर के दर्शकों से भरा रहा और इस अवसर पर उत्तराखंड संगीत जगत के कई दिग्गज भी पहली जौनसारी फीचर फिल्म देखने पहुंचे,फिल्म देखने वालों में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी,पदमश्री प्रीतम भरतवाण,स्वरकोकिला मीना राणा,संगीतकार संजय कुमोला,अमित वी कपूर सहित युवा नेता बॉबी पंवार ने भी फिल्म देखी।

पढ़ें यह खबर: पंकज अनिशा के गीतों ने मचा दिया धमाल,नया गीत हो रहा वायरल।

फिल्म का शुभारम्भ पूर्व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने किया,फिल्म देखकर बाहर आए दर्शकों के चेहरे पर साफ़ तौर पर ख़ुशी झलकती नजर आई,जौनसार -बावर से भी लोग सेन्ट्रियो मॉल पहुंचें और जौनसार की लोकसंस्कृति,परंपरा को बड़े परदे पर देखकर हर्षित नजर आए,गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पहली जौनसारी फिल्म ने पहले ही दिन झंडे गाड़ दिए और शो हॉउसफुल रहा,पदमश्री प्रीतम भरतवाण ने कहा कि फिल्म में जौनसार बावर के अतिथि सत्कार,परिधानों और संस्कृति का बखूबी चित्रण किया गया है और फिल्म के जरिए दर्शक जौनसार बावर की संस्कृति के बारे में विस्तार से जान सकेंगे।

पढ़ें यह खबर: गढ़वाली बैख और कुमाउनी बान बंधेंगे बंधन में,शादी का कार्ड हो रहा वायरल।

फिल्म का निर्देशन अनुज जोशी ने किया है और इस अवसर पर निर्देशक जोशी बोले पिछले तीन दशकों से उत्तराखंड फिल्म जगत में कई फ़िल्में बना चुका हूँ लेकिन पहली जौनसारी फिल्म बनाकर सपना साकार हुआ,और जिस तरह से लोग दूर-दूर से फिल्म देखने आए उनकी ख़ुशी देखकर आनंद की अनुभूति हुई,फिल्म के मुख्य अभिनेता अनुभव चौहान बोले कि पहले ही दिन हॉउसफुल रहने से मेहनत सफल हुई और दर्शकों की आँखें बता रही हैं कि फिल्म ने उनके मन को कितना छुआ है।फिल्म में कई बेहतरीन गीत भी हैं जिनमें मीना राणा,अत्तर शाह,सीताराम चौहान,अज्जू तोमर,अभिनव चौहान,परिमा राणा के गीत भी हैं जिन्हें संगीतकार अमित वी कपूर ने सजाया है।

देखिए फिल्म देखने आए दर्शकों ने क्या कहा:

 

Exit mobile version