भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कफ्तान महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं लेकिन जब भी कहीं नजर आते हैं तो चर्चाओं में रहते हैं,ऐसा ही कुछ हुआ जब कैप्टेन कूल माही ऋषिकेश एक कार्यक्रम में पहुंचें और यहाँ पहाड़ी गीतों पर थिरके तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,वीडियो में धोनी अपनी पत्नी साक्षी संग गढ़वाली एवं कुमाउनी गीतों पर जमकर थिरके।
पढ़ें यह खबर : त्रियुगीनारायण में शादियों की धूम, आज भी मौजूद हैं यहां शिव-पार्वती के विवाह के प्रत्यक्ष प्रमाण
महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी ऋषिकेश एक कार्यक्रम में आए थे और इसी दौरान की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें माही और साक्षी स्थानीय कलाकारों नटराज ग्रुप के साथ उत्तराखंड के दो सुपरहिट गीतों ‘बेडु पाको बारामासा’ और गुलाबी शरारा पर पर थिरकते नजर आए,ये दोनों ही गीत उत्तराखंड संगीत जगत के प्रमुख गीतों में से हैं।
पढ़ें यह खबर: पहली जौनसारी फिल्म का सीएम धामी ने किया प्रोमो लॉन्च,5 दिसम्बर को होगी रिलीज़।
बेडु पाको बारामासा उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोकगीत है तो गुलाबी शरारा उत्तराखंड संगीत जगत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गीत है,यूट्यूब पर गुलाबी शरारा 268 मिलियन व्यूज बटोर चुका है,इससे पहले भी महेंद्र सिंह धोनी सुर्ख़ियों में आए थे जब वो उत्तराखंड अपने पैतृक गाँव आए थे तब भी धोनी की वीडियो खूब वायरल हुई थी,धोनी और उनकी पत्नी साक्षी दोनों का नाता उत्तराखंड से ही है तो दोनों अक्सर समय बिताने के लिए उत्तराखंड जरूर आते हैं।
पढ़ें यह खबर : पंकज अनिशा के गीतों ने मचा दिया धमाल,नया गीत हो रहा वायरल।
M S DHONI भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कफ़्तानों में से हैं और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भारत को जीत दिला चुके हैं,टी 20 और एकदिवसीय विश्व कप भारत की झोली में धोनी की कफ़्तानी में आया है,महेंद्र सिंह धोनी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को सन्यास ले लिया था लेकिन धोनी अभी भी आईपीएल में चेन्नई से खेलते नजर आते हैं और इस वर्ष भी माही चेन्नई की तरफ से खेलते नजर आएंगे।फैंस माही को मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं और आईपीएल से पहले ही माही की वीडियो ने दिल जीत लिया,जिसमें माही जमकर पहाड़ी गीतों पर थिरक रहे हैं।
M S Dhoni Viral Video:
https://www.instagram.com/reel/DDJxgDTvPm8/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।