पंकज अनिशा के गीतों ने मचा दिया धमाल,नया गीत हो रहा वायरल।

0

उत्तराखंड संगीत जगत में इन दिनों युवा गायकों ने धूम मचा रखी है,युवा गायक पंकज राज ने अपने गीतों से श्रोताओं को दीवाना बना रखा है,हिरोइन सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लगातार इस गीत पर दर्शक रील्स बना रहे हैं,पंकज और अनिशा की जोड़ी लगातार हिट्स दे रही है,अब इस जोड़ी का एक और गीत सुर्ख़ियों में है जो हाल ही में रिलीज़ हुआ। 

पढ़ें यह खबर:  ब्यूटी प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेसडर बने उत्तराखंडी गीत,अब नेल पोलिस गीत हुआ रिलीज़।

RRR MUSIC PRODUCTION के बैनर तले पंकज राज और अनिशा रांगड़ का नया म्यूजिक वीडियो ‘दारू कु चस्का’  रिलीज़ हुआ है,इस गीत को पंकज राज ने ही लिखा है और इसे विकास भारद्वाज (V Cash) ने संगीत दिया है,वीडियो में अजय सोलंकी और रविता शाह मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन व संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है और निर्देशन अरुण फरासी द्वारा किया गया है।

पढ़ें यह खबर: गढ़वाली बैख और कुमाउनी बान बंधेंगे बंधन में,शादी का कार्ड हो रहा वायरल।

पंकज और अनिशा की जोड़ी इन दिनों दर्शकों को खूब पसंद आ रही है,इनकी जुगलबंदी में सभी गीत सुपरहिट हुए,इंस्टा पर हिरोइन गीत ट्रेंडिंग मैं चल रहा है तो झगड़ा गीत भी दर्शकों ने खूब पसंद किया,दारू कु चस्का गीत को V CASH ने शानदार म्यूजिक दिया है,गीत पति पत्नी पर आधारित है तो अजय और रविता दोनों ने ही शानदार अभिनय किया है,अजय सोलंकी इससे पहले भी कई ऐसे एक्ट कर चुके हैं,वहीं रविता भी अपने अभिनय से दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं।

पढ़ें यह खबर : स्वरकोकिला मीना राणा का नया गीत रिलीज़,नए कलाकार दर्शकों का दिल जीत गए।

RRR MUSIC  PRODUCTION से ये पंकज राज और अनिशा रांगड़ की दूसरी प्रस्तुति है,नीचे दिए गए लिंक से आप गीत का आनंद ले सकते हैं।

यहाँ देखिए वीडियो : 

https://youtu.be/zRH154v6T6c

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version