यूरोप तक पहुंची फिल्म Pyre,उत्तराखंड के अम्मा बुबु की लव स्टोरी देखेगी दुनिया।

0

कई दिनों से सोशल मीडया पर पहाड़ी महिला की तस्वीर खूब शेयर हो रही है आपको थोड़ा इस तस्वीर की पूरी कहानी बताते हैं,ये तस्वीर बेरीनाग की रहने वाली बुजुर्ग महिला हीरा देवी की है जो इन दिनों एक फिल्म के चलते सुर्ख़ियों में हैं,एक साधारण सा पहाड़ी जीवन जीने वाली हीरा देवी आज सुपरस्टार बन चुकी है,और यूरोप में चल रहे ‘टेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल’ में इनकी फिल्म ‘पायर’ खूब धमाल मचा रही है,उत्तराखंड के परिवेश पर बनी ये कहानी भारत से इकलौती फिल्म है जो TBNFF में प्रदर्शित हुई है।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड के लिए गौरव,उस्ताद बिस्मिलाह खान पुरस्कार से सम्मानित होंगे पांडे दंपत्ति।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विनोद कापड़ी ने पहाड़ की ऐसी कहानी को फिल्माया है जो अब दुनिया में नाम कमा रही है,निर्देशक कापडी पत्रकारिता छोड़ने के बाद फिल्म निर्माण में सक्रिय हैं और अपने डाक्यूमेंट्री ‘Can’t Take This Shit ‘ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके हैं,और मिस टनकपुर और पीहू जैसी फिल्मों का भी निर्माण कर चुके हैं,उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे पयालन को विनोद कापड़ी ने अपनी ‘पायर’ फिल्म में दर्शाया है और अल्मोड़ा बेरीनाग के रहने वाले दो बुजुर्गों की सत्य कहानी पर ये फिल्म बनाई है,जो अपने बेटे की आस में बस अब पायर(चिता) का इंतजार कर रहे हैं।

पढ़ें यह खबर:  Chhupte Chhupte short Film Review: कांसेप्ट और आम आदमी कनेक्शन बना रहा दर्शकों को दीवाना।

इस फिल्म की ख़ास बात ये है कि इसमें मुख्य कलाकार ना ही अभिनय से जुड़े हैं और ना ही कभी कैमरा फेस किया है,अल्मोड़ा बेरीनाग के रहने वाले पूर्व सैनिक पदम् सिंह और उनकी पत्नी हीरा देवी इस फिल्म के मुख्य किरदार हैं,इस फिल्म से जुड़े कई रोचक तथ्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं,एक साधारण सी महिला हीरा देवी जिसने अपने खेत,खलियान और गाय भैंस के अलावा और कभी कुछ सोचा ही नहीं तो जब वो इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो एक सीन में घास की गठरी का शॉट था हीरा देवी ने टीम से पूछा की तुम इस घास का क्या करोगे इसे मुझे दे दो,और शूट ख़तम करने के बाद शूटिंग टीम ने वो घास की गठरी हीरा देवी को दे दी तो सोचिए उस महिला को जब आप स्क्रीन पर देखेंगे तो उसकी आत्मीयता को समझ ही जाएंगे।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड के लिए गौरव,उस्ताद बिस्मिलाह खान पुरस्कार से सम्मानित होंगे पांडे दंपत्ति। 

पदम् सिंह और हीरा देवी ने पहली बार हवाई जहाज की यात्रा की और वो भी अपनी ही फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर देखने के लिए दोनों ही कलाकार यूरोप में निर्देशक विनोद कापड़ी के साथ पहुंचे और यहाँ भी उत्तराखंड की छाप छोड़ी,सलाम है विनोद कापड़ी को जिन्होंने उत्तराखंड की इस कहानी का निर्माण किया और उसे विश्व स्तर तक पहुँचाया।

पायर फिल्म के मुख्य किरदार पदम् सिंह और हीरा देवी अपनी फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर देखते हुए।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड में जमीन लेकर बुरे फंसे मनोज बाजपेई,शासन ने भेजा नोटिस।

इतनी खूबसूरत लव स्टोरी को देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है और उन किरदारों को भी देखना जिनका दूर दूर तक अभिनय क्षेत्र से कोई नाता नहीं रहा लेकिन उनकी कहानी आपके दिलों को जरूर छुएगी,और यूरोप के एस्टोनिया में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंड के अम्मा बुबु की ये कहानी खूब पसंद की जा रही है और भारतीय दर्शकों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।जब भी इस फिल्म से जुडी कोई अपडेट होगी आप तक जरूर पहुँच जाएगी।

पायर फिल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी और मुख्य कलाकार हीरा देवी और पदम् सिंह।

pyre Trailer :

https://youtu.be/JIndSGivffE

 

अन्य ख़बरों के लिए देखते रहिए हिली न्यूज़। 

 

 

Exit mobile version